December 23, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

फिर एक बार क्रिकेट के मैदान पर होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, वूमेन्स एशिया कप का शेड्यूल जारी

नई दिल्ली

क्रिकेट फैन्स के लिए काफी अच्छी खबर सामने आई है. क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें फिर आमने-सामने होने जा रही हैं. दोनों देशों के बीच वूमेन्स एशिया कप 2024 के दौरान ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाएगा. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने 26 मार्च (मंगलवार) को वूमेन्स एशिया कप का शेड्यूल जारी कर दिया.

इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का मैच

वूमेन्स एशिया कप 2024 में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 21 जुलाई को होगा. बता दें कि वूमेन्स एशिया कप 19 से 28 जुलाई तक श्रीलंका के दांबुला में आयोजित होना है. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें शामिल होंगी. मौजूदा चैम्पियन भारत को पाकिस्तान, नेपाल और यूएई के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. वहीं दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, मलेशिया, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल है. पिछले संस्करण में केवल 7 टीमों ने भाग लिया था.

वूमेन्स एशिया कप में भारतीय टीम अपना शुरुआती मैच 19 जुलाई को यूएई से खेलेगी. फिर पाकिस्तान से मुकाबले के बाद उसकी टक्कर 23 जुलाई को नेपाल से होगी. प्रत्येक ग्रुप से टॉप-दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. सेमीफाइनल मुकाबले 26 जुलाई, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल 28 जुलाई को खेला जाएगा.

भारत ने सबसे ज्यादा बार जीता ये टूर्नामेंट

इस बार भी वूमेन्स एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. भारत वूमेन्स एशिया कप की सबसे सफल टीम है और उसने 7 बार का टूर्नामेंट जीता है. पिछली बार 2022 में वूमेन्स एशिया कप खेला गया था. तब भारत ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. यह टूर्नामेंट सितंबर-अक्टूबर के महीने में बांग्लादेशी धरती पर होने वाले वूमेन्स टी20 विश्व कप के लिहाज से काफी अहम है.

महिला एशिया कप 2024 का पूरा शेड्यूल
19 जुलाई भारत बनाम यूएई
19 जुलाई पाकिस्तान बनाम नेपाल
20 जुलाई मलेशिया बनाम थाईलैंड
20 जुलाई श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
21 जुलाई नेपाल बनाम यूएई
21 जुलाई भारत बनाम पाकिस्तान
22 जुलाई श्रीलंका बनाम मलेशिया
22 जुलाई बांग्लादेश बनाम थाईलैंड
23 जुलाई पाकिस्तान बनाम यूएई
23 जुलाई भारत बनाम नेपाल
24 जुलाई बांग्लादेश बनाम मलेशिया
24 जुलाई श्रीलंका बनाम थाईलैंड
26 जुलाई- सेमीफाइनल मुकाबले
28 जुलाई- फाइनल