December 23, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो को हाल ही में मिला 23.26 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड और जुर्माने का नोटिस

नई दिल्ली
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो को हाल ही में कर्नाटक कर अधिकारियों से कर चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। कंपनी ने खुलासा किया कि उसे 23.26 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड और जुर्माना मिला है। इसके बावजूद वह  अपनी स्थिति पर आश्वस्त है और उसने उचित प्राधिकारी के समक्ष अपील दायर करके आदेश को चुनौती देगी।

जोमैटो ने बीएसई को दी सूचना में कहा- कंपनी को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए सहायक वाणिज्यिक कर आयुक्त (ऑडिट), कर्नाटक से 11,27,23,564 करोड़ रुपये की जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) मांग को लेकर नोटिस मिला है। इस पर ब्याज और जुर्माने के साथ यह 23,26,64,271 रुपये है।

बता दें इससे पहले जब जोमैटो को गुजरात के राज्य कर उपायुक्त से कर नोटिस मिला था। यह नोटिस वित्त वर्ष 2018-19 के लिए कंपनी के जीएसटी रिटर्न और खातों के ऑडिट से जुड़ा था। लगाया गया जुर्माना इनपुट टैक्स क्रेडिट के कथित अतिरिक्त लाभ और जीएसटी के कम भुगतान से जुड़ा था।