गंभीर दुर्घटना घटने से बाल बाल बची सवारी
"जिले में आरटीओं की संरक्षण में, बेखौफ धड़ल्ले से बिना फिटनेस के वाहन चल रहें हैं"
मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
दुर्घटना से बाल बाल बचे सवारी आज मनेद्रगढ़ से मुर्किल की ओर जाने वाली बस क्रमांक CG -17 – F 0365 नंबर की गाड़ी का खेतौली घाट के निकट वाहन चालक की लापरवाही से दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिसमे बस सवारी को चोट आई जिसका उपचार बहरासी के उप स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।
वाहन मालिक के द्वारा गाड़ी का फिटनेस नही कराया जा रहा है। बिना फिटनेस के वाहन का मार्ग पर संचालन किया जा रहा है। जिससे साफ प्रतीत होता है कि आरटीओ विभाग की मिली भगत से ऐसे वाहन का संचालन किया जा रहा है। चंद पैसों के लिए आरटीओ विभाग और जनता सुपर के मालिक सवारियों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहें है और बिना फिटनेस की गाड़ी का संचालन लगातार किया जा रहा है।
आज हादसे में शिकार हुई बस क्रमांक CG 17 F 0365 जिसकी परमिट चिरमिरी नगर निगम से मनेंद्रगढ़ और मनेंद्रगढ़ से जनकपुर, मुर्किल ढिसकोली तक की परमिट इस वाहन को मिली है। पर इतनी लंबी दूरी तय करने वाली बस का फिटनेस तक नहीं है और आरटीओ विभाग कुंभकर्णीय नींद में सोई हुई हैं। विभाग पूरी तरह से आंख बंद करके ऐसे बस वाहन को संचालन करने का संरक्षण प्रदान कर रहा है। ऐसे वाहन मालिकों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए एवं ऐसे वाहनों का परमिट निरस्त करना चाहिए।
More Stories
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
कबाड़ का व्यवसायी के घर और दुकान की तलाशी में पुलिस टीम को मिले 22 लाख 30 हजार नकद
शराब बंदी को लेकर सियासत : सरकार के राम राज्य परिकल्पना पर पूर्व मंत्री भगत ने खड़े किए सवाल