December 23, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

लोगों को दूसरे देशों के टेलीविजन ड्रामा देखने का लगा शौक

मुंबई

आजकल लोगों को दूसरे देशों के टेलीविजन ड्रामा देखने का काफी शौक है। जिसमें कोरिया और तुर्की ड्रामा काफी फेमस है। सीरीज की कहानी और किरदार दर्शकों को बहुत पसंद आते है। प्यार लफ्जों में कहां को लगभग सभी ने देखी होगी। इस रोमांटिक कॉमेडी में हयात और मुरात की लवस्टोरी को काफी पसंद किया गया था। आप इसे यूट्यूब के साथ-साथ एमएक्स प्लेयर पर एंजॉय कर सकते हैं। लव इज इन द एयर एक तुर्की रोमांटिक कॉमेडी टेलीविजन ड्रामा है।

इसमें हांडे एर्सेल और केरेम बर्सिन ने लीड रोल निभाया है. यह टेलीविजन ड्रामा काफी फेमस है। इसे आसानी से आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं। ब्रेव एंड ब्यूटीफुल एक तुर्की थ्रिलर टेलीविजन ड्रामा है, जिसे अय यापिम ने निर्मित किया है। इसमें किवांक टैटलिटुग ने सेसुर अलेमदारोग्लु का रोल और तुबा बुयुकुस्तुन ने सुहान कोरलुडाग का रोल निभाया है। ये ड्रामा एम एक्स प्लेयर पर देख सकते हैं। एंडलेस लव एक तुर्की टेलीविजन ड्रामा है। जिसे अय यापिम ने निर्मित किया है और ये साल 2015 और साल 2017 के बीच स्टार टीवी पर दिखाई गई थी। इसमें नेस्लिहान अटागुल, बुराक ओजसीविट और कान उर्गानसीओग्लू लीड रोल में नजर आ रहे है। आपको ये टेलीविजन ड्रामा एम एक्स प्लेयर पर मिल जाएगी। उलूक बेकरटार की ओर से निर्देशित द चॉइस एक तुर्की साइकोलॉजिकल थ्रिलर टेलीविजन ड्रामा है। इसकी कहानी प्रोफेसर इरफान और उनके बीमार बेटे के आसपास घूमती है। आपको ये टेलीविजन ड्रामा एम एक्स प्लेयर पर एंजॉय कर सकते हैं।

डेड्रीमर एक तुर्की टेलीविजन ड्रामा है। इसमें डेमेट ओजडेमिर और कैन यमन लीड रोल में नजर आ रहे है। रोमांटीक ड्रामा है को दुनियाभर में काफी ज्यादा पसंद किया गया है। आप इसे एम एक्स प्लेयर पर देख सकते हैं। माय होम माय डेस्टिनी एक तुर्की रोमांटिक ड्रामा है। इसमें डेमेट ओजडेमिर, इब्राहिम सेलिक्कोल और एंगिन ओजटर्क लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इसकी कहानी लेखक गुल्सेरेन बुडायसीओग्लू की किताब कैमडाकी किज से ली गई है। आपको ये टेलीविजन ड्रामा एम एक्स प्लेयर पर मिल जाएगी।