December 24, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

प्रदेश में 2 रुपए कम हुए पेट्रोल-डीजल के रेट, ग्वालियर-जबलपुर में भी रेट घटे

भोपाल

केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम प्रति लीटर 2 रुपए कम कर दिए हैं। शुक्रवार सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू हो गईं। मध्यप्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल नए रेट पर मिलने लगा है। भोपाल में अब एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 91.70 रुपए में मिल रहा है। दूरी के हिसाब से 20-30 पैसे कम-ज्यादा भी हैं।

दूरी के हिसाब से 20-30 पैसे कम-ज्यादा भी हैं। इंदौर में पेट्रोल 106.92 और डीजल 92.29 रुपए में मिलेगा। ग्वालियर में पेट्रोल 106.40 और डीजल 91.78 रुपए लीटर हो गया है। जबलपुर में पेट्रोल 106.49 और डीजन की नई कीमत 91.88 रुपए लीटर है। उज्जैन में पेट्रोल 107.10 और डीजल 92.44 रुपए लीटर मिलेगा।

22 माह बाद घटे रेट
बता दें कि करीब 22 महीने के बाद पेट्रोल-डीजल के रेट घटे हैं। इससे पहले मई 2022 में कीमतें कम हुई थीं। एमपी के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल 106 से 107 रुपए और डीजल 91 से 92 रुपए प्रति लीटर में मिलने लगा है। बुरहानपुर, शहडोल, अनूपपुर और अशोकनगर में पेट्रोल सबसे महंगा है। यहां पेट्रोल 109 रुपए लीटर से ज्यादा का है। हालांकि, पहले पेट्रोल 111 रुपए प्रति लीटर तक मिल रहा था। सतना, श्योपुरकलां, रीवा, बुरहानपुर, शहडोल, अनूपपुर और अशोकनगर में एक लीटर डीजल की कीमत 94 रुपए के पार हो गई है। गिरावट से पहले रेट 96 रुपए से अधिक थे।

कैसे चेक पेट्रोल-डीजल की कीमत?

बता दें IOCL हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी करती हैं. आप कंपनी की वेबसाइट https://associates.indianoil.co.in/PumpLocator/ और SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमतें चेक कर सकते हैं. एसएमएस के जरिए घर बैठे अपने शहर के पेट्रोल व डीजल के रेट जानने के लिए आपको मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर मैसेज करना होगा. हर शहर का कोड अलग है. शहर के कोड जानने के लिए इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर विजिट करें.

दूरी के हिसाब से 10 से 20 पैसे रेट कम-ज्यादा  
बता दें कि शहरों की दूरी के हिसाब से कुछ शहरों में रेट कम-ज्यादा भी हैं। राजधानी भोपाल की बात करें तो कोलार रोड पर पेट्रोल का रेट 106.47 रुपए प्रति लीटर है, जबकि एमपी नगर, न्यू मार्केट, बिट्‌टन मार्केट जैसे इलाकों में यह 10 से 20 पैसे प्रति लीटर तक कम है। प्रदेश में अधिक दूरी वाले जिलों में भी रेट में थोड़ा अंतर है। इसकी वजह ट्रांसपोर्ट में आने वाला खर्च है।

नए रेट: इन शहरों में इस रेट से मिलेगा पेट्रोल-डीजल

शहर  पेट्रोल डीजल
भोपाल 106.31 91.70
इंदौर 106.92 92.29
जबलपुर 106.49 91.88
बड़वानी 108.09 93.36 
बालाघाट 108.79 93.99
बैतूल 106.97 92.31
भिंड 106.91 92.25
बुरहानपुर 109.39 94.54
धार 107.49 92.79
हरदा 106.67 92.03
खंडवा 108.63 93.85
उज्जैन 107.10  92.44 
कटनी 107.59 92.89
राजगढ़ 107.30 92.60
आगर 107.77 93.05
अलीराजपुर 108.28 93.51
अनूपपुर 109.19 94.36
अशोकनगर 109.05 92.36
छतरपुर 108.76 93.93
छिंदवाड़ा 108.16 93.40
दमोह 107.03 92.35
दतिया 107.11 92.43
देवास 106.92 92.28
गुना 107.41 92.69