मुख्यमंत्री चौहान के साथ नागरिकों ने लगाए पौधे
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पौध-रोपण अब जन-आंदोलन बन गया है। प्रदेशवासी अपने और प्रियजन के जन्म-दिवस, विवाह वर्षगाँठ और परिजन के पुण्य स्मरण पर पौधे लगा रहे हैं। सरकार और समाज के समन्वित प्रयासों के बेहतर परिणाम प्रदेश को मिलेगें। मुख्यमंत्री चौहान श्यामला हिल्स उद्यान में पौध-रोपण के बाद मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने पीपल, शहतूत और कचनार के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ मिशन सस्टेनेबल इंडिया के नेशनल कन्वीनर सुनील कुमार सूद तथा गृह शिक्षा केंद्र के सर्वराजा सोलंकी, पीयूष सोलंकी, संजय रजक, राकेश रजक और सुपल्लवी सोलंकी ने पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ अभिषेक बाजपेई तथा श्रीमती रिचा अभिषेक बाजपेई ने अपनी विवाह वर्षगाँठ पर पौधे लगाए। सर्व कुलदीप शुक्ला, कल्पेश शुक्ला और धनेंद्र शुक्ला भी पौध-रोपण में सम्मिलित हुए।
More Stories
यूपी की योगी कैबिनेट ने महाकुंभ के प्रचार-प्रसार के लिए खजाना खोल दिया, शराब होगी सस्ती, 23 प्रस्तावों पर लगी मुहर
400 के.व्ही. वोल्टेज या उससे अधिक वोल्टेज की ट्रांसमिशन लाइनों के मेंटेनेन्स में होता है बेयर हेंड टेक्निक के हॉट सूट का इस्तेमाल
संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क में FADA वर्कशॉप, ऑटोमोटिव प्रोफेशनल्स नवीन तकनीक की लेंगे जानकारी