खरगोन
मध्य प्रदेश के खरगोन में बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने पंजाब के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से सात देशी पिस्टल और चार देशी कट्टा समेत कुल 11 अवैध हथियार बरामद किया गया है। वहीं एक सिकलीगर समेत तीन फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
खरगोन जिले के गोगांवा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर गगनदीप बालाचौर पंजाब का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से 7 देशी पिस्टल और 4 देशी कट्टे बरामद किए, जिनकी कुल कीमत करीब दो लाख 35 हजार रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई गोगांवा थाने के क्षेत्रीय पुलिस ने बिलाली गांव के पास स्विफ्ट कार में अवैध हथियारों के साथ तस्कर को पकड़ते हुए की। पुलिस के मुताबिक, तस्कर गगनदीप इन हथियारों को कहीं और ले जा रहा था, तभी उसे दबोच लिया गया। पुलिस ने इस मामले में सुनील जो कि पंजाब का ही रहने वाला है, वह मौके से फरार हो गया है। वहीं विशाल सिकलीगर और उसका एक साथी रवि जो ग्राम रेवटा का रहने वाला है, यह सभी फिलहाल फरार हैं।
पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। इस मामले का खुलासा एसपी धर्मराज मीना ने किया। उन्होंने कहा कि सभी फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। गोगांवा पुलिस की इस बड़ी सफलता पर स्थानीय जनता ने भी पुलिस को सराहा है। साथ ही अवैध हथियारों की तस्करी पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया है।
More Stories
बेरहमी व हैवानियत की सारी हदें पार, चार साल के मासूम का गला रेता… हाथ-पैर भी काट डाले
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में की प्रेस ब्रीफिंग
बाबा साहब की सामाजिक और राजनैतिक उपेक्षा करने वाली कांग्रेस बाबा साहब के नाम पर ढोंग कर रही है: विष्णुदत्त शर्मा