अयोध्या
महीनों बाद भारत लौटने के बाद प्रियंका चोपड़ा आने पति निक जोनस और बेटी मालती मेरी चोपड़ा जोनस के साथ अयोध्या पहुंच गई हैं. वहां उन्होंने परिवार संग राम लला के दर्शन किए. ये 2024 में पहली बार है जब प्रियंका भारत आई हैं. कुछ दिन पहले ही उनके पति निक जोनस भी मुंबई पहुंचे थे. अब ग्लोबल स्टार अपने परिवार के साथ राम लला के दर्शन को पहुंची हैं.
मुंबई आने के बाद से अभी तक प्रियंका चोपड़ा को कई इवेंट्स में देखा जा चुका है. सबसे पहले उन्होंने अपने ज्वेलरी ब्रांड बुल्गारी के स्टोर का उद्घाटन किया था. मुंबई के जियो वर्ल्ड प्लाजा में ये स्टोर खुला है. ये भारत का पहला बुल्गारी स्टोर है. इसके बाद प्रियंका को ईशा अंबानी, राधिका मर्चेंट और श्लोका मेहता के साथ होली की पार्टी करते देखा गया. उनका पिंक साड़ी और करोड़ों की ज्वेलरी वाला लुक वायरल हुआ था.
राम मंदिर पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा
19 मार्च को प्रियंका चोपड़ा, अमेजन प्राइम वीडियो के इवेंट में पहुंची थीं. यहां उन्होंने अपने प्रोडक्शन बैनर पर्पल पेबल पिक्चर्स के तले बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म Women of My Billion का ऐलान किया. इस सबके बाद अब प्रियंका चोपड़ा राम लला से मिलने और उनके दर्शन करने पहुंची हैं. प्रियंका के साथ उनके पति निक जोनस और बेटी मालती नजर आए. एक्ट्रेस और उनके परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा को येलो सूट पहने देखा जा सकता है. उन्होंने अपनी गोद में बेटी मालती को उठाया हुआ है. ऑरेंज आउटफिट में मालती मेरी काफी क्यूट लग रही हैं. साथ ही व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहने पति निक जोनस, प्रियंका के साथ खड़े हैं. एक्ट्रेस को मंदिर के पुजारी से माथे पर तिलक लगवाते देखा जा सकता है. ये तस्वीरें सही में काफी बढ़िया हैं. प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस उन्हें और उनके परिवार को खूब प्यार भी दे रहे हैं.
More Stories
पंजाबी एक्ट्रेस का नया म्यूज़िक वीडियो ‘जाना है ते जा’ रिलीज़
54 के हुए सोहेल खान, सलमान की खास दोस्त यूलिया वंतूर ने दी शुभकामनाएं
मैंने “बेबी जॉन” में बॉडी डबल का कम किया इस्तेमाल, खुद किए स्टंट : वरुण धवन