December 22, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

राम नवमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा डीजे घोड़े एवं बग्गी के साथ

बमोरी
बमोरी खास में राम नवमी के अवसर पर भगवान राम की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें डीजे घोड़े एवं बग्गी के साथ शोभा यात्रा गांव की सभी गलियों से होकर गुजरी जिस पर गांव के लोगों ने फूल वर्षा कर स्वागत किया एवं घर-घर पूजा अर्चना की गई भगवान की आरती उतारी गई एवं प्रसाद लगाया गया पिछले 10 वर्षों से यह शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है आयोजकों में तो ग्रुप से करण सिंह दांगी चंद्रपाल सिंह दांगी आनंद कटारे कक्कू दांगी अंकुर अभिनेश दांगी सहित गांव के सभी लोग मौजूद रहे