भोपाल
अंतर्राष्ट्रीय गौरेया दिवस के अवसर पर वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, भोपाल में स्थित स्नेक पार्क पर 'On the spot' क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें वन विहार में भ्रमण करने आए लगभग 115 पर्यटकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। पर्यटकों को पाँच ग्रुप में बाँटकर बर्ड्स (गौरेया) से सम्बन्धित प्रश्न पूछे तथा पूछे गए प्रश्नों पर वार्तालाप कर पक्षियों से संबंधित एवं विश्व में पाई जाने वाली पक्षियों की प्रजातियाँ के बारे में जानकारी दी गई। विशेष तौर पर गौरेया का पर्यावरण में क्या महत्व है यह भी समझाया गया। जिन प्रतिभागियों प्रतियोगिता में अधिकतम सही उत्तर दिए उन्हें पुरूस्कृत किया गया।
क्विज का आयोजन संचालक, वन विहार तथा सहायक संचालक, वन विहार के निर्देशानुसार किया गया। रविकांत जैन, इकाई प्रभारी पर्यटन, वन विहर, विजय बाबू नंदवंशी, बायोलॉजिस्ट, वन विहार एवं संकल्प किसनानी उपस्थित रहे।
More Stories
अब जाति जनगणना पर राहुल गांधी की बढ़ गईं मुश्किलें, कोर्ट का नोटिस जारी
ग्वालियर में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर LNIPE में लगाया जाएगा तीन दिवसीय हेल्थ कैंप
बदमाशों ने पिता-पुत्र को मारी गोली, दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, आरोपी सोना लूटकर फरार