रीवा
रीवा के रघुराजगढ़ स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल का नामकरण अब स्थानीय प्रतिष्ठित समाजसेवी स्व. मोहनसिंह गहरवार के नाम पर किया गया है।अब यह स्कूल "स्व. मोहनसिंह गहरवार शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल" रघुराजगढ़ कहलायेगा।इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर 14 मार्च, 2023 को आदेश जारी कर दिया है।
जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह मंत्री खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति की अध्यक्षता में गठित समिति की अनुशंसा पर शासन ने स्व. मोहनसिंह गहरवार के नाम पर स्कूल का नामकरण करने का निर्णय लिया है। स्व. गहरवार रघुराजगढ़ के समीप ग्राम अटारी के निवासी थे।
स्व. गहरवार के पुत्र और मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. कमलाकर सिंह ने स्कूल का नाम उनके पिता और समाजसेवी स्व. मोहन सिंह गहरवार के नाम करने पर शासन, प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने इस स्कूल में अधोसंरचना विकास के लिए दस लाख रूपये की सहयोग राशि प्रदान की है।उन्होंने स्कूल के पुस्तकालय के उन्नयन के लिए आर्थिक सहयोग देने की इच्छा व्यक्त की है।
More Stories
इंदौर-टिही सेक्शन पर रेल कनेक्टिविटी होने के बाद अब टिही से धार सेक्शन का काम चल रहा, मई से दौड़ेगी इंदौर-धार ट्रेन
गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर बसपा ने किया 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन का ऐलान
प्रयागराज महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त भोजन की तैयारी