October 30, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

ग्वालियर में अग्निवीरों से भी मुलाकात करेंगे राहुल

ग्वालियर

एक तरफ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल कर कांग्रेस को झटके पर झटका दे रहे हैं। वहीं अब दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सिंधिया के गढ़ में 22 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए हुंकार भरेंगे।

कार्यकर्ताओं से करेंगे वन-टू-वन चर्चा
न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर  कांग्रेस कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा करेंगे। इसके अलावा रोड़ शो के जरिए भाजपा सरकार पर हमला बोलेंगे। राहुल गांधी के आने के इस प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर चंबल संभाग से बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता ग्वालियर में जुटने की तैयारी कर रहे हैं।

अग्निवीरों के जरिए मोदी सरकार पर हमला
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ग्वालियर में प्रदेश के अग्निवीरों से मुलाकात करेंगे। खबर है कि अग्निवीरों से मुलाकात कर राहुल गांधी एक बार फिर भाजपा सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर हमला बोलेंगे। दरअसल कांग्रेस मोदी सरकार से मांग कर चुकी है कि अग्निवीर योजना के तहत जिन युवाओं की भर्ती की जा रही है उन जवानों को पूर्व में की तरह सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाए। अगर किसी जवान की शहादत होती है तो शहीद का दर्जा और परिवार को पेंशन दी जाए। इसके अलावा स्थायी प्रबंध व सुविधाएं भी दी जाएं। लिहाजा इसी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी एक बार फिर एटेकिंग मोड में दिखेंगे।

झांसी से दतिया में प्रवेश करेगी यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश के झांसी से होते हुए मप्र के दतिया में प्रवेश करेगी। डबरा होते हुए ग्वालियर के नाका चंद्रवदनी से राहुल गांधी का रोड़ शो प्रस्तावित है। यह रोड़ शो आमखो, केआरजी, नया बाजार, लोहिया बाजार होकर इंदरगंज पर समाप्त होगा, जहां राहुल गांधी की बड़ी सभा आयोजित की जाएगी। इसके बाद ग्वालियर में ही राहुल गांधी रात्रि विश्राम करेंगे।