Paytm को लेकर बहुत सारी खबरें सामने आ रही हैं। लोगों को लग रहा है कि पेटीएम अपनी सर्विस बंद करने जा रहा है। लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल उलट है। हम आपको आज इसकी जानकारी देने जा रहे हैं। क्योंकि Paytm की सर्विस बंद नहीं होने जा रही है। जबकि RBI ने हाल ही में पेमेंट बैंक के खिलाफ कार्रवाई की है। यही वजह है कि लोगों के मन में इसको लेकर काफी कंफ्यूजन है। हालांकि सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है।
अगर आप पेटीएम ऐप यूजर हैं तो आपको इससे कुछ चिंता करने की जरूरत नहीं है। जबकि पेटीएम पेमेंट बैंक यूजर्स को थोड़ा समय दिया गया है कि वह यहां से अपने पैसे निकाल सकते हैं। आज हम आपको साथ ही बताने वाले हैं कि इसमें आपको कौन-सी सर्विस मिलेंगी।
वॉशिंग मशीन पर बंपर ऑफर, महज 6,990 से शुरुआत
UPI का यूज करते हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इसकी मदद से आप नॉर्मल UPI का यूज कर सकते हैं। हालांकि पेटीएम पेमेंट बैंक की मदद से यूज होने वाली UPI सर्विस पर रोक लगा दी गई है। जबकि दूसरी तरफ आपका बैंक अकाउंट किसी अन्य बैंक में है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है और आप उसी तरह यूपीआई का इस्तेमाल कर पाएंगे।
फास्टैग को लेकर भी कार्रवाई की गई है। अब Paytm Payment Bank के पास फास्टैग इशू करने की इजाजत नहीं होगी। ऐसे में मौजूद फास्टैग का बैंक भी बदलवाने की जरूरत होगी। यही वजह है कि सरकार ने पेटीएम पेमेंट बैंक यूजर्स को डिपॉजिट निकालने के लिए 15 मार्च तक का समय दिया है। इस समय तक आप पूरी डिपॉजिट निकाल सकते हैं। इसके बाद पेटीएम पेमेंट बैंक वॉलेट का यूज भी नहीं किया जा सकेगा। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप इस दौरान ही सारे डिपॉजिट को निकाल लें। इस दौरान आप पेटीएम पेमेंट बैंक से टॉप-अप नहीं कर पाएंगे। साथ ही फास्टैग रिचार्ज भी नहीं कर पाएंगे। पेटीएम पेमेंट बैंक से कोई नई ट्रांजैक्शन भी नहीं हो पाएगी।
More Stories
त्वचा को कोमल बनाने के लिए अपनाएं टिप्स
5000mAh की बैटरी के साथ Vivo Y300 की कल होगा लॉन्च
शरीर को उर्जा प्रदान करते हैं ये योगासन, आलस्यं हो जाती है दूर