महारास्ट्र
उद्धव ठाकरे गुट के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता संजय राउत अकसर बड़बोले बयान देते हैं। कई बार उन्हें इसे लेकर विवादों का भी सामना करना पड़ा है। अब उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान देते हुए औरंगजेब से उनकी तुलना कर दी है। महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजय राउत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के गांव के पास ही औरंगजेब का जन्म हुआ था। इसलिए पीएम मोदी की औरंगजेब जैसी सोच है। उन्होंने कहा कि इसी सोच के तहत महाराष्ट्र पर चढ़ाई की जा रही है। संजय राउत जब पीएम मोदी को लेकर यह टिप्पणी कर रहे थे, उस दौरान उद्धव ठाकरे भी मंच पर मौजूद थे।
राज ठाकरे के भाजपा संग जाने की अटकलों के बीच संजय राउत ने यह टिप्पणी की है। माना जा रहा है कि इसी घटनाक्रम के चलते उद्धव ठाकरे गुट में हलचल की स्थिति है। संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवाजी पैदा होते हैं और गुजरात में औरंगजेब का जन्म होता है। राउत ने कहा, 'नरेंद्र मोदी का जहां जन्म हुआ, उसी के पास औरंगजेब पैदा हुआ था। इसीलिए औरंगजेब की मानसिकता के साथ हमारे ऊपर हमला होता है।'
इससे पहले भी संजय राउत कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। एक इंटरव्यू में भी उन्होंने कहा था कि औरंगजेब गुजरात में पैदा होते हैं और महाराष्ट्र में शिवाजी महाराज का जन्म होता है। गौरतलब है कि 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी।
इसके बाद सीएम पद को लेकर दोनों दलों में मतभेद पैदा हो गए थे और उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस एवं एनसीपी के साथ सरकार बना ली थी। इसके मुखिया वह खुद बने थे। लेकिन जून 2022 में उनकी पार्टी में ही बगावत हो गई और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में 40 विधायकों ने बगावत कर दी। फिर भाजपा के समर्थन से शिंदे सीएम बन गए। इस तरह उद्धव ठाकरे के हाथ से शिवसेना भी चली गई और सत्ता भी पास नहीं रही।
More Stories
मोहन भागवत की टिप्पणी पर संजय राउत का पलटवार, कहा- ‘शिवसेना और कांग्रेस ने भी राम मंदिर आंदोलन में योगदान दिया’
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच 2009 में न्यूयॉर्क में डिनर को लेकर वाकयुद्ध छिड़ गया
संसद भवन परिसर के बाहर धक्का-मुक्की मामले में संजय राउत का तंज, ईडी और एफबीआई को सौंप दें केस