बिलासपुर
नए वित्तीय वर्ष की शुरूआत एसईसीएल ने कोयला उत्पादन, ओबीआर एवं डिस्पैच में नया रिकॉर्ड बनाकर की है। बीता माह अप्रैल 2023 के कार्य संचालन के नतीजों एसईसीएल के लिए बेहद उत्साहजनक रहे हैं। कम्पनी ने 14.12 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है जो कि कम्पनी की स्थापना से किसी भी अप्रैल माह में किया गया अब तक का सर्वाधिक उत्पादन है। पिछले वित्तीय वर्ष 22-23 के अप्रैल माह से अगर तुलना करें तो कंपनी ने लगभग 1.24 मिलियन टन की वृद्धि दर्ज की है।
अगर ओवर बर्डन रिमूवल की बात करें तो 29.29 मिलियन क्यूबिक मीटर के साथ किसी भी अप्रैल माह में ओबीआर का नया रिकॉर्ड बनाया है। पिछले वर्ष अप्रैल में कंपनी ने 20.44 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबीआर किया था और इस प्रकार इस अप्रैल माह में कंपनी ने ओबीआर में 43त्न की बढ़ोत्तरी दर्ज की है। वहीं डिस्पैच में भी कंपनी ने अप्रैल माह के पिछले वर्षों के सारे आंकड़ों को पीछे छोड़ते हुए 14.50 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है।
अप्रैल 22-23 कि तुलना में कंपनी ने डिस्पैच में भी 13 प्रतिशत कि वृद्धि दर्ज की है।
विदित हो कि कंपनी ने हाल ही में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 22-23 में रिकॉर्ड 167 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज किया है जो कि कंपनी के इतिहास का सर्वाधिक कोयला उत्पादन है। वित्तीय वर्ष 23-24 के लिए कंपनी को 200 मिलियन टन कोयला उत्पादन का वार्षिक लक्ष्य मिला है।
More Stories
जिला शिक्षा अधिकारी एमसीबी अजय मिश्रा का भरतपुर विकासखंड दौरा दिए गए अहम् निर्देश
छत्तीसगढ़-जशपुर पुलिस ने पकड़े अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के दो आरोपी, चोरी की कई घटनाओं में थे शामिल
छत्तीसगढ़-कोरबा में घायल जंगली हाथी गांव में घुसा, सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे भगाने