रायपुर
भाजपा का घोषणा पत्र समिति की घोषणा होते ही कयास लगाये जाने लगे हैं कांग्रेस की कमान क्या इस बार भी सिंहदेव के पास होगी? उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि इस बार वे घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष नहीं रहेंगे। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि अब समय उतना नहीं बचा कि सभी से बात हो सके। मैं समिति में नहीं रहना चाहूंगा, लेकिन सदस्य के रूप में या फीडबैक देने के लिए पार्टी के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणा-पत्र को तैयार करने की अहम जिम्मेदारी टीएस सिंहदेव को मिली हुई थी। वे घोषणा-पत्र समिति के अध्यक्ष थे। घोषणा-पत्र के पहले टीम ने आम लोगों से बात करके फीडबैक लिया था। चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली थी।
इधर, स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि हड़ताल उचित नहीं है। उम्र सीमा बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं, लेकिन कई ऐसी मांगें हैं, जिसे पूरा करना संभव नहीं है। वे दो महीने की नौकरी में 13 महीने की तनख्वाह देने की मांग कर रहे हैं।
More Stories
छत्तीसगढ़-रायपुर में 30 लाख रुपए कीमत का 40 टन टीएमटी बार जब्त, जीएसटी टीम ने पकड़ा ट्रक
छत्तीसगढ़-बिलासपुर हाईकोर्ट ने दी तलाक की मंजूरी, पत्नी के बार-बार आत्महत्या के प्रयास और धमकी को माना क्रूरता
छत्तीसगढ़-बलरामपुर में धान खरीदी केंद्रों पर पहुंचा कांग्रेस का निगरानी दल, निरीक्षण कर सुनीं किसानों की समस्याएं