December 21, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोनल पीएनएम बैठक संपन्न

बिलासपुर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय, बिलासपुर में  13 एवं 14 जुलाई को जोनल स्तर पर दो दिवसीय पीएनएम (परमानेंट नेगोशियेशन मशीनरी) बैठक संपन्न हुई। पीएनएम बैठक का उद्देश्य रेलवे संगठन के मान्यता प्राप्त यूनियनों एवं एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों एवं प्रबंधन के मध्य विचार विमर्शों के द्वारा संगठन की उत्पादकता एवं कार्यप्रणाली में गुणात्मक सुधार लाना होता है। इस पीएनएम बैठक की अध्यक्षता श्री आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने की। बैठक में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी एवं समस्त प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ-साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मेन्स कांग्रेस यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

पीएनएम बैठक की शुरूआत में कार्मिक विभाग के द्वारा कर्मचारी कल्याण के लिए किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों को एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।पीएनएम बैठक को संबोधित करते हुए बैठक के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार ने मजदूर कांग्रेस यूनियन के पदाधिकारियों को रेल कर्मचारियों से जुड़े समस्याओं को संज्ञान में लाने के लिए धन्यवाद दिया व कहा कि रेल प्रशासन सभी कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की समस्याओं को लेकर संवेदनशील है। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल में बेहत्तर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध हैं। मजदूर कांग्रेस यूनियन द्वारा रेल कर्मचारियों के कल्याण से संबन्धित उठाए गए सभी मुद्दो पर विधिसम्मत कार्रवाई पर जोर देते हुए उन्होने सभी को आश्वस्त किया कि रेलवे बोर्ड के दिशा-निदेर्शानुसार सभी मुद्दों पर आवश्यक कार्यवाही शीघ्र की जाएगी। साथ ही उन्होने बैठक में उठाये गये सभी महत्वपूर्ण मुद्दों के तुरंत निराकरण के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने भी कांग्रेस यूनियन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए रेल कर्मचारियों के कल्याण कार्यो में उनकी सहभागिता के लिए सभी को धन्यवाद दिया। बैठक के दौरान रेलवे प्रशासन की ओर से सभी विभागाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने विभागो से संबन्धित मुद्दों पर चर्चा करते हुए जवाब दिया गया।