September 8, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

मनेन्द्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर चिरमिरी-अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल का ठहराव

बिलासपुर

रेलवे प्रशासन द्वारा लगातार यात्री सुविधाओं का क्रमिक विकास एवं उपलब्ध सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में मनेन्द्रगढ़ स्टेशन पर 2023 से गाड़ी संख्या 08269/08270 चिरमिरी-अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल का ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

इस ठहराव की सुविधा का लोकार्पण को केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह एवं सांसद, श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत विधायक, डॉ विनय जायसवाल की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मनेन्द्रगढ़ स्टेशन में आयोजित लोकार्पण समारोह में अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय सहित अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण तथा भारी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय द्वारा प्लांटर, साल व श्रीफल से अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत भाषण में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा इस उपलब्ध कराई गई सुविधा के बारे में विस्तार से बताया गया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुये केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने कहा कि यह सुविधा इस क्षेत्रवासियों के लिए सुखद पल है। इस ठहराव की सुविधा की उपलब्धता के लिए क्षेत्रवासियों को बधाई दी।उन्होने कहा कि भारतीय रेलवे देशवासियों के लिए जीवन दायिनी है लाइफ लाइन है। भारी संख्या में लोग इसमें सफर करते हैं। यह भारत की अर्थव्यवस्था में रीढ़ की तरह कार्य करती है।

रेलवे द्वारा यात्री सुविधा विकास एवं अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रेल लाइन का विस्तार तथा आवश्यकता के अनुरूप सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है। आने वाले दिनों में रेलवे के समग्र विकास के साथ ही यात्री सुविधा विकास के कार्य भी तीव्र गति से हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने रेल लाइन विस्तार के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी कार्यक्रम को सांसद, श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने संबोधित करते हुए इस सुविधा के लिए क्षेत्र वासियों को शुभकामनायें दी।साथ ही उन्होंने कहा कि रेल से हमारे जीवन में बहुत सारी यादें जुड़ी है बहुतायत लोग रेल से ही सफर करते हैं इसलिये यात्रा सुविधा बढ़ाने की दिशा में कार्य होना चाहिए। हम मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे।

विधायक डॉ विनय जायसवाल नेअपने संबोधन में इस सुविधा के क्षेत्रवासियों को बधाई दी तथा इस क्षेत्र में और भी रेल सुविधा विकास के कार्य किये जाने की आवश्यकता की बात कही। कार्यक्रम का संचालन वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विकास कुमार कश्यप ने किया।