भोपाल
तकनीकी शिक्षा विभाग ने आगामी सत्र 2023-24 में प्रवेश कराने के लिए नियमावाली तैयार करना शुरू कर दिया है। विद्यार्थी इंजीनियरिंग के 10 ब्रांच में बिना मैथ के भी प्रवेश ले सकेंगे। यहां तक आधा दर्जन कोर्स में मैथ और फिजिक्स होने के बाद केमिस्ट्री की जरुरत नहीं होगी।
एआईसीई ने आगामी सत्र में प्रवेश कराने के लिए कॉलेजों से आवेदन कराना शुरू कर दिया है। इसके लिए कॉलेजों को 14 अप्रैल तक आवेदन करना होंगे। पहली बार ऐसा होगा इंजीनियरिंग कोर्स के करीब दस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों को 12 के रिजल्ट में मैथ होना अनिवार्य नहीं है। जबकि विद्यार्थी का फिजिक्स और केमिस्ट्री में पास होना जरूरी होगा। वहीं कुछ आधा दर्जन कोर्स में केमिस्ट्री भी जरूरी नहीं होगी। यहां तक कम्प्यूटर साइंस और प्लानिंग में केमिस्ट्री की जरूरत नहीं होगी।
3डी से होगी सीएलसी
प्रवेश में किसी तरह का फर्जीवाड़ा न हो इसके लिए विद्यार्थियों को उपस्थित होकर 3डी में अपने फोटो क्लिक कराकर विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।
पिछले साल खाली रह गई थीं 19 हजार 334 सीटें
तकनीकी शिक्षा विभाग (डीटीई) ने इंजीनियरिंग कॉलेजों की करीब 58 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू की थी। करीब तीन माह चली काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद 38 हजार 666 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया, लेकिन 19 हजार 334 सीटें अब भी खाली बनी हुई हैं।
यहां होगी जरूरी
केमिकल इंजीनियरिंग, आॅटोमोबाइल इंजीनियरिंग, मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग,पेट्रो केमिकल इंजीनियरिंग (पीसीई) सहित अन्य डेढ़ दर्जन ब्रांच में प्रवेश के लिए मैथ जरूरी होगा।
यहां जरूरी नहीं
एग्रीकल्चर, फूड, लेदर, पैकजिंग, फार्मासेटिकल, प्रिंटिंग, फैशन और टेक्सटाइल
दलालों पर लगेगा अंकुश
विभाग के मुताबिक निजी कॉलेज संचालक बिहार, गुजरात, यूपी, महाराष्ट्र, कश्मीर के अलावा अन्य राज्यों के विद्यार्थियों के दलालों के माध्यम से दस्तावेज बुला लेते हैं। कॉलेज उन्हें सीएलसी के माध्यम से प्रवेश देकर विभाग को दस्तावेज भेजकर सत्यापन कराते हैं।
विद्यार्थी प्रवेश लेने के बाद सीधे एग्जाम देने के लिए कॉलेज पहुंचता था। ऐसे फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने विभाग आनस्पॉट 3डी सेल्फी क्लिक करने का एप्प तैयार कराकर कॉलेज स्टाफ के मोबाइल पर डाउनलोड करा दिया है।
More Stories
राष्ट्रीय गणित सप्ताह 2024: वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय में रामानुजन की विरासत का भव्य उत्सव
उमरिया के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को तंबाकू मुक्त रहने की दिलाई गयी शपथ
पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाए जाने के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना