भोपाल
वैष्णवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस चार दिवसीय वार्षिकोत्सव का सफलतम आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अथिति के रूप में संस्था के चेयरमैन मुकेश पाटीदार जी एवं विशेष अथिति के रूप में प्रसिद्ध गायक एवं म्यूजिक कंपोजर मनु खरे जी मौजूद रहे , संपूर्ण कार्यक्रम तीन चरणों में बांटा गया जिसमे प्रथम तीन दिवस स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया गया , जिसने बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया हर एक मैच का रोमांच आसमान की ऊंचाइयों को छू रहा था।
और दूसरे चरण में कल्चरल प्रोग्राम रखा गया रंग बिरंगे परिधान में बच्चों ने सबका मन मोह लिया , साथ ही तीसरे चरण में विशेष अथिति मनु खरे जी लाइव इन कॉन्सर्ट रहे समूचे परिवार ने उनके गीतों में जमकर ठुमके लगाए और भाव विभोर रहे , संस्था में इतना स्नेह और आत्मीय भाव देख कर मनु खरे जी ने जल्द ही पुनः एक शो संस्था में करने का वायदा मंच से किया , वैष्णवी ग्रुप के निदेशक डॉ. एस एस चौहान जी ने इस सफल आयोजन के लिए समूचे वैष्णवी परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
More Stories
रॉयल एनफील्ड की 3 नई बाइक्स जल्द होगी लांच
फेड के निर्णय का बाजार पर रहेगा असर, एफआईआई की भूमिका रहेगी अहम
2023-24 के लिए आयकर रिटर्न अभी तक नहीं भर पाए हैं, तो आपके पास सिर्फ 31 दिसंबर 2024 तक का समय है