December 23, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

वैष्णवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में वार्षिकोत्सव का सफल आयोजन

भोपाल

वैष्णवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस चार दिवसीय वार्षिकोत्सव का सफलतम आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अथिति के रूप में संस्था के चेयरमैन मुकेश पाटीदार जी एवं विशेष अथिति के रूप में प्रसिद्ध गायक एवं म्यूजिक कंपोजर मनु खरे जी मौजूद रहे , संपूर्ण कार्यक्रम तीन चरणों में बांटा गया जिसमे प्रथम तीन दिवस स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया गया , जिसने बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया हर एक मैच का रोमांच आसमान की ऊंचाइयों को छू रहा था।

और दूसरे चरण में कल्चरल प्रोग्राम रखा गया रंग बिरंगे परिधान में बच्चों ने सबका मन मोह लिया , साथ ही तीसरे चरण में विशेष अथिति मनु खरे जी लाइव इन कॉन्सर्ट रहे समूचे परिवार ने उनके गीतों में जमकर ठुमके लगाए और भाव विभोर रहे , संस्था में इतना स्नेह और आत्मीय भाव देख कर मनु खरे जी ने जल्द ही पुनः एक शो संस्था में करने का वायदा मंच से किया , वैष्णवी ग्रुप के निदेशक डॉ. एस एस चौहान जी ने इस सफल आयोजन के लिए समूचे वैष्णवी परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।