बिलासपुर
रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा एक समर स्पेशल ट्रेन 03253/ 03254 पटना-सिकंदराबाद-पटना समर स्पेशल ट्रेन पटना एवं सिकंदराबाद के मध्य 26 फेरो के लिये चलाई जायेगी। यह गाड़ी पटना से प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को ट्रेन नंबर 03253 पटना-सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन 3 अप्रैल से 28 जून तक (26 फेरे के लिए ) तथा सिकंदराबाद से प्रत्येक शुक्रवार को ट्रेन नंबर 03256 सिकंदराबाद-पटना समर स्पेशल ट्रेन नम्बर के साथ 7 अप्रैल से 30 जून तक (13 फेरे के लिए ) एवं हैदराबाद से प्रत्येक बुधवार को ट्रेन नंबर 03255 हैदराबाद-पटना समर स्पेशल ट्रेन नम्बर के साथ 5 अप्रैल से 28 जून तक (13 फेरे के लिए ) चलेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 02 सामान्य, 14 स्लीपर, 04 एसी थ्री, 02 एसी-टू श्रेणी सहित कुल 24 कोच रहेगी। यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है एवं केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 2 जोड़ी गाडि?ों में एक-एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा की उपलब्धता से इन गाडि?ों के एसी श्रेणी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे।
गाड़ी संख्या 20971/20972 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा उदयपुर से 1 से 26 अप्रैल तक तथा शालीमार से 2 से 30 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 20471/20472 बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा बीकानेर से 2 से 30 अप्रैल तक तथा पुरी से 5 अप्रैल से 3 मई तक उपलब्ध रहेगी।
More Stories
दिव्यांगजनों के कल्याण और हित में सरकार लगातार कर रही बेहतर कार्य : मंत्री राजवाड़े
कांग्रेस पार्टी ने विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ किया हल्ला बोल प्रदर्शन
धान खरीदी : अच्छे काम से कांग्रेस के पेट में होता है दर्द: उपमुख्यमंत्री साव