December 19, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

काली नगर पंडरी में हुआ सुंदरकांड पाठ व रुद्राभिषेक

रायपुर

महाशिवरात्रि के अवसर पर काली नगर पंडरी में स्थित शिव मंदिर में सुंदरकांड पाठ एवं रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। जहां मंदिर के पुजारी पंडित रवि पांडे ने श्रद्धालुजनों को भगवान शिव के सुंदरकांड पाठ सुनाया वहीं रुद्राभिषेक में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुजन शामिल है।

मंदिर के पुजारी पांडे ने बताया कि सुबह से ही मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने के लिए मोहल्ले वालों के साथ ही आसपास के नागरिक उमड़ पड़े। पंडित पांडे ने श्रद्धालुओं को सुंदरकांड पाठ के माध्यम से उन्हें बताया कि भगवान भोले की सच्चे मन से आराधना की जाए तो सब भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की खुशहाली के लिए भगवान भोलेनाथ से मंगल कामना किए।