धरना एवं रैली कर शिक्षक मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
सामूहिक अवकाश लेकर धरना,रैली में शामिल हुए शिक्षक संवर्ग
जोरदार नारेबाजी कर मोदी की गारंटी लागू करने की मांग
पूर्व सेवा अवधि की गणना करने एल बी संवर्ग के शिक्षकों ने दिया धरना
रायपुर
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर एल बी संवर्ग के शिक्षकों की पांच सूत्रीय मांग को लेकर जनपद कार्यलय के पास अभनपुर में ब्लॉक स्तरीयएक दिवसीय धरना देकर एवं रैली निकालकर सीईओ जनपद पंचायत राजेन्द्र पांडेय व बीईओ धनेश्वरी साहू के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय,शिक्षा मंत्री महोदय,वित्त मंत्री महोदय,मुख्य सचिव महोदय,वित्त सचिव,शिक्षा सचिव,डी पी आई के नाम ज्ञापन सौपा गया ।रायपुर जिले के प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक के पर पदोन्नति के लिए कलेक्टर, संयुक्त संचालक व डीईओ के नाम से भी सीईओ व बीईओ को ज्ञापन सौंपा गया। प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक के पद पर दीपावली के पूर्व पदोन्नति नही होने पर डीईओ कार्यलय घेराव करने की चेतावनी भी दी गई।
धरना मे शिक्षको के द्वारा पुरानी पेंशन, पूर्ण पेंशन, वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पदोन्नति, लंबित डीए लिखकर जोरदार नारेबाजी करते हुए मोदी की गारंटी शिक्षकों के लिए तत्काल लागू करने की मांग की।
मोदी की गारंटी में शिक्षक एल बी संवर्ग के वेतन विसंगति को दूर कर क्रमोन्नत वेतनमान देने व मंहगाई भत्ता देय तिथि से देने का उल्लेख है उसकी धरना प्रदर्शन में खूब चर्चा रही, मोदी की गारंटी लागू कराने नारेबाजी किया गया ।
जिन मांगो को लेकर धरना, रैली कर ज्ञापन सौंपा उसमें मोदी जी के गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर समस्त एल बी संवर्ग को क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान प्रदान किया जावे।
समतुल्य वेतनमान (पुनरीक्षित वेतनमान ) में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण किया जावे।
पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करें एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जावे।
माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक WA/261/2024 में डबल बैंच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28/02/2024 के तहत सभी पात्र एल बी संवर्ग के शिक्षको के लिए क्रमोन्नति/समयमान का विभागीय आदेश किया जावे।
शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के समान 01 जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाये तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ/सीजीपीएफ खाता में किया जाए।
ज्ञात हो शिक्षक मोर्चा द्वारा आगामी 2 माह का चरणबद्ध आंदोलन "पूर्व सेवा गणना मिशन" अभियान में तय किया गया है, जिसके तहत –
1 नवंबर राज्य स्थापना के दिवस प्रदेश भर के शिक्षक पूर्व सेवा गणना दीप जलाकर अधिकार मांगेंगे
11 नवंबर को प्रदेश के 146 विकास खंड में मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
12 नवंबर से 24 नवंबर के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक को मांग पत्र सौपा जाएगा।
25 नवम्बर 2024 को इंद्रावती से महानदी भवन मुख्यालय तक पैदल मार्च कर मांग पत्र देंगे।
आज के धरना, रैली, ज्ञापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संचालक ओमप्रकाश सोनकला, ब्लॉक संचालक द्वय बुद्धेश्वर बघेल व मनोज साहू,कन्हैया कंसारी, अतुल शर्मा, डा.सी एल साहू,मोती ध्रुव दीपक कुमार साहू, शिव साहू, छम्मन पाल, यशोदा बारले, टेक राम कंवर,अश्वनी कोसले, गंगा नागरची,जितेंद्र निषाद, राजकुमार छुरा, मनमोहन यादव, तिजऊ राम तारक, कन्हैया ध्रुव, सुरेन्द्र बंजारे, कोमल चंद साहू, राधेश्याम बंजारे, विनोद साहनी, गोपाल साहनी, प्रशांत साहू ,सोहन मैथिल, शिवकुमार टंडन, मोतीमाला साहू, टिकेश्वरी श्रेय ,परमेश्वर राजपूत,यशवंत साहू,उकेश तारक ओमप्रकाश साहू,चितरेखा साहू, सतीश निषाद,विमल कुमार हंसा, डाकवर साहू,किशन साहू, प्रहलाद टंडन,निर्मल साहू,क्षितिज बंजारे,अवधेश कुमार गाडगे ,योगेन्द्रध्रुव ,आकेश ध्रुव, मनीष साहू, शत्रुहन ध्रुव दुर्गा चौहान, सरला मिश्रा,कृष्ण बांधे,ठम्मन कुर्रे,दुष्यंत साहू, संजीत पिल्ले,चैन सिंह गायकवाड़ ,केवरा गायकवाड़, मनीष साहू ,लुकेश ध्रुव सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे ।
More Stories
राष्ट्रीय बास्केट बाल प्रतियोगिता में हंगामा: तकनीकी विवाद के चलते खिलाड़ियों के बीच जमकर चले लात घूंसे
अखिल भारतीय विद्युत लॉन टेनिस स्पर्धा कल से रायपुर में
तंत्र-मंत्र का झांसा देकर नाबालिग छात्रा का शारीरिक शोषण, ढोंगी बाबा गिरफ्तार