गाजा में अगले माह अस्थाई युद्धविराम संभव, इजराइली प्रतिनिधिमंडल समझाते के लिए पहुंचा रहा है कतर
गाजा में मार्च युद्धविराम के संकेत
गाजा पर इजरायली हमलों में मारे गए 25 फिलिस्तीनी
दोहा
इजराइली प्रतिनिधिमंडल के आज कतर पहुंचने की संभावना है। इस प्रतिनिधिमंडल को कतर में हमास के साथ अस्थाई संघर्ष विराम और गाजा में रखे गए कुछ बंधकों की रिहाई के लिए नए समझौते के सिरे चढ़ने की आस है।
अमेरिकी समाचार द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक इजराइली अधिकारी ने यह जानकारी दी है। इससे पहले पेरिस में इजराइली प्रतिनिधिमंडल और अमेरिका, कतर और मिस्र के मध्यस्थों के बीच वार्ता हो चुकी है। इस अधिकारी के अनुसार इजराइल का प्रतिनिधिमंडल इस समझौते की बुनियादी रूपरेखा पर सहमत हो गया है। इसमें छह सप्ताह का संघर्ष विराम और इजराइल में रखे गए फिलिस्तीनी कैदियों के लिए लगभग 40 बंधकों की अदला-बदली शामिल होगी।
रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली अधिकारी ने कहा है इजराइल कैबिनेट ने शनिवार रात व्यापक शर्तों को मंजूरी दी। इसका लक्ष्य मुस्लिमों के पवित्र महीने रमजान में 10 मार्च के आसपास समझौता करना है।
द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार हमास के प्रतिनिधि पेरिस बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। इसलिए यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसे समझौता मंजूर होगा या नहीं। इस बीच तेल अवीव में इजराइल पुलिस ने कहा कि उन्होंने शनिवार रात प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प के बीच 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह लोग प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को हटाने और बंधकों की वापसी की मांग कर रहे थे।
गाजा पर इजरायली हमलों में मारे गए 25 फिलिस्तीनी
गाजा
गाजा शहर में इजरायली हमलों में कम से कम 25 फिलिस्तीनी मारे गए। चिकित्सा सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी।
चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि गाजा शहर के दक्षिण में ज़ायटौन के नजदीक एक आवासीय इमारत पर युद्धक विमानों के हमले में बच्चों सहित 15 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
स्थानीय सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युद्धक विमानों ने बिना किसी पूर्व चेतावनी के तीन मंजिला मकान पर मिसाइल दागी।
इज़रायल के सरकारी स्वामित्व वाले ‘कान टीवी’ समाचार के अनुसार इज़रायली सेना 20 फरवरी से हमास से जुड़े बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर कार्रवाई कर रही है।
इसी दिन गाजा शहर के पश्चिम में तटीय सड़क पर इजरायली हवाई हमलों में 10 फिलिस्तीनी मारे गए। स्थानीय सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इजरायली बलों ने सहायता ट्रकों की प्रतीक्षा कर रहे व्यक्तियों को निशाना बनाकर तोपखाने के गोले दागे और हवाई हमले किए जिनमें से 10 लोग मारे गए और अन्य घायल हो गए।
निर्वाचित संसद का पहला सत्र बुलाने की संवैधानिक आवश्यकता 29 फरवरी को पूरी होगी : इशाक डार
इस्लामाबाद
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी के वरिष्ठ नेता इशाक डार ने कहा कि निर्वाचित संसद का पहला सत्र बुलाने की संवैधानिक आवश्यकता कानून के अनुसार 29 फरवरी को पूरी की जाएगी।
कानून के अनुसार, नव निर्वाचित संसद का पहला सत्र आम चुनाव के 21 दिन के भीतर बुलाया जाना चाहिए। चूंकि चुनाव आठ फरवरी को हुए थे तो संसद की बैठक 29 फरवरी तक होनी चाहिए।
डार ने कहा कि संसद की बैठक संविधान के अनुसार 29 फरवरी को होगी।
एक सूत्र ने 'जियो न्यूज' को बताया कि कानून मंत्रालय ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को कानून के अनुसार सत्र बुलाने का एक प्रस्ताव भेजा है लेकिन पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रति झुकाव रखने वाले अल्वी ने अभी तक इसे मंजूरी नहीं दी है जिससे यह डर पैदा हो गया है कि उनके इनकार से संवैधानिक संकट पैदा हो सकता है।
सूत्र ने बताया कि राष्ट्रपति ने कहा कि संसद का निचला सदन कुछ आरक्षित सीटों का आवंटन न किए जाने के कारण अभी अधूरा है।
इस बीच, पंजाब और सिंध की प्रांतीय असेंबली ने पहला पहला सत्र बुला लिया है जबकि खैबर-पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत की असेंबली की पहली बैठक 28 फरवरी को होने की उम्मीद है।
More Stories
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक द ग्रेट’ से सम्मानित किया
कुवैत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गल्फ स्पिक लेबर कैंप का दौरा किया, भारतीय कामगारों से की मुलाकात
कुवैत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक विकास में प्रवासी समुदाय के योगदान की प्रशंसा की