November 22, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

परा पंचायत में ठेकेदारों की एवं ग्राम पंचायत की देखने को मिली मनमानी

पलेरा
तहसील से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत परा में ठेकेदारों द्वारा नल जल योजना के नाम सिर्फ कागजों की पूर्ति की गई है ना तो ग्रामीणों को पानी मिल रहा है सर प्रशासन की योजनाओं का नाम ही बन गया है जगह-जगह पाइप निकलने के कारण एवं सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है ग्रामीण के लोगों ने बताया कि इस सड़क में करीब-करीब कई लोग लूले लंगड़े हो चुके हैं ना तो इस पर शासन का कोई ध्यान है ना ही प्रशासन का इस पर कोई ध्यान है।

जब हमारे मीडिया कर्मचारी वहां पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने अपना अपना दुख प्रकट किया और कहा गया कि ना तो कोई देखने वाला है ना ही कोई अधिकारी आता है अगर ठेकेदारों से बात की गई थी उसी टाइम तो जान से मारने की भी धमकी दी गई थीं।

आज ग्राम पंचायत मैं जैसे ही मीडिया वाले पहुंचे तो लोगों ने दिखाया गांव का हाल शासन की योजनाएं कागजों में ही भली-भांति चल रही है लेकिन जमीनी स्तर पर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर दिखाई दे रहा है ऐसे ही आज ग्राम पंचायत परा में ठेकेदार की मनमानी देखने को मिली गांव के लोगों ने शासन प्रशासन से की मांग जगह जगह ठेकेदारों द्वारा पानी की टंकी का 3 साल पहले निर्माण कार्य किया गया था जिससे ठेकेदार के द्वारा हर गलियों में मशीनों के द्वारा सीसी को जगह जगह खुद दिया गया है लोगों को निकलने में होती है परेशानी बच्चों को स्कूल जाने में होती है कठिनाइयां राहगीरों को निकलने में हो रही है परेशानी और गांव के ही लोगों ने ठेकेदार से कई बार इसकी शिकायत की तो ठेकेदार द्वारा जान से मारने की दी जाती है धमकी पारा गांव गंदगी का बना हुआ है भंडार जिससे गांव के लोगों में दिखी नाराजगी शासन की किसी प्रकार की योजना का ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है लाभ जिससे लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है।