December 23, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

Stock Market का सबसे बड़ा नियम आज से लागू, चौंकिये मत… गजब है फायदा!

मुंबई

शेयरों के खरीदने और बेचने पर उनके भुगतान की व्यवस्था में गुरुवार से बदलाव हो रहा है। BSE ने गुरुवार से शुरू होने वाले T+0 सेटलमेंट साइकल के लिए 25 स्टॉक की लिस्ट जारी की है। BSE ने बताया कि उसने यह कदम SEBI द्वारा इस महीने की शुरुआत में वैकल्पिक आधार पर T+0 ट्रेड सेटलमेंट साइकल के बीटा वर्जन के लिए एक रूपरेखा पेश करने के बाद उठाया है। T+0 सेटलमेंट साइकल के लिए एलिजिबल शेयरों में अंबुजा सीमेंट्स, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो, बैंक ऑफ बड़ौदा और BPCL आदि शामिल हैं।

बताया गया है कि T+0 सेटलमेंट साइकल ऑप्शनल बेसिस पर एक्सचेंजों पर लाइव होगा। अभी इस सिस्टम को विकल्प के रूप में शुरू किया जा रहा है। ऐसे में अभी T+1 सेटलमेंट जारी रहेगा। T+0 सेटलमेंट के बीटा वर्जन के बाद इंस्टेंट सेटलमेंट को पूरी तरह लागू करने में समय लगेगा। SEBI के मुताबिक अगले साल मार्च तक यह पूरी तरह लागू हो जाएगा। SEBI ने 21 मार्च को T+0 सेटलमेंट सिस्टम के बीटा वर्जन के लिए फ्रेमवर्क जारी किया था। फिलहाल भारतीय शेयर मार्केट सभी शेयरों के लिए T+1 सेटलमेंट साइकल पर काम करता है।

क्या है T+0 सेटलमेंट

शेयर बाजार मे शेयर खरीदने वाले यानी बायर्स के अकाउंट में शेयर्स का ट्रांसफर और बेचने वाले के अकाउंट में जो शेयर बेचे जाते हैं, उसका अमाउंट ट्रांसफर ही सेटलमेंट है। T+0 सेटलमेंट में शेयर की खरीदारी और बिक्री का सेटलमेंट एक ही दिन में होगा। T+0 सेटलमेंट के पहले फेज में सेम-डे सेटलमेंट लागू किया जाएगा, जिसके बाद खरीदार को उसी दिन शेयर अलॉटमेंट और बेचने वालों को उसी दिन पैसा अकाउंट में आ जाएगा। हां, T+0 स्टॉक्स में ट्रेडिंग सेटलमेंट हॉलीडे पर नहीं होगी।

अभी कौन कर सकेगा

शुरुआत में, यह विकल्प 25 शेयरों के चुनिंदा सेट और सीमित संख्या में ब्रोकरों के लिए उपलब्ध होगा, लेकिन बाद में कैपिटल मार्केट सेग्मेंट में ट्रेड करने के लिए पात्र सभी मैंबर्स T+0 सेटल्ड सिक्योरिटीज में ट्रेड करने में सक्षम होंगे।

अभी कौन सा है सिस्टम

भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में इस समय T+1 को फॉलो किया जाता है। इसका मतलब है कि ऑर्डर के पूरा होने के 24 घंटे में फंड और सिक्योरिटी खरीदने और बेचने वाले के अकाउंट में आते हैं।

क्या है सेटलमेंट की टाइमिंग

अगर निवेशक ट्रेडिंग-डे पर 1:30 बजे तक शेयरों का कारोबार करेंगे तो शाम 4:30 बजे तक उनका सेटलमेंट हो जाएगा। वहीं, दूसरे फेज में 3:30 बजे तक किए गए सभी लेनदेन के लिए एक ऑप्शनल इमीडिएट ट्रेड-बाय-ट्रेड सेटलमेंट की सुविधा दी जाएगी। सेटलमेंट टाइप को बदलना संभव नहीं है। एक बार T+0 में कारोबार करने के बाद सेटलमेंट टाइप को बदलना संभव नहीं होगा। क्योंकि T+0 और T+1 सेटलमेंट सिक्योरिटिज के ऑर्डर अलग-अलग सीरीज में एग्जिक्यूट किए जाते हैं।

बीएसई की लिस्ट में ये 25 स्टॉक्स

Share Marke में T+0 सेटलमेंट सिस्टम अभी वैकल्पिक आधार पर लागू हो रहा है. बीएसई ने इसके लिए शुरुआत में 25 कंपनियों के शेयरों की लिस्ट जारी की है. इनमें शामिल शेयरों पर नजर डालें तो… 

  • अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cements)
  • अशोक लीलैंड (Ashok Leyland)
  • बजाज ऑटो (Bajaj Auto)
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
  • भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum Corporation)
  • बिरलासॉफ्ट (Birlasoft)
  • सिप्ला (Cipla)
  • कोफोर्ज (Coforge)
  • डिवीज लैब (Divis Laboratories)
  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries)
  • इंडियन होटल्स कंपनी (Indian Hotels Company)
  • जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel)
  • एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance)
  • एलटीआई माइंडट्री (LTIMindtree)
  • एमआरएफ (MRF)
  • नेस्ले इंडिया (Nestle India)
  • एनएमडीसी (NMDC)
  • ओएनजीसी (Oil And Natural Gas Corporation)
  • पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG)
  • संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (Samvardhana Motherson International)
  •  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India)
  • टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications)
  • ट्रेंट (Trent)
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India)
  • वेदांता (Vedanta)
  •  

T+0 लागू होने से पहले बाजार में तेजी

शेयर बाजार में ट्रेडिंग के तरीके में होने वाले बदलाव से पहले कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली थी. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 526.02 अंक की बढ़त के साथ 72,996.31 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी इंडेक्स 119 अंक की तेजी के साथ 22,123.65 के लेवल पर क्लोज हुआ था. 

ऐसे समझें क्‍या है T+0 सेटलमेंट?

15 मार्च को SEBI ने टी प्‍लस जीरो सेटलमेंट के बीटा वर्जन की मंजूरी दे दी थी, जिसे 28 मार्च यानी कल से लागू किया जाएगा. इस नए नियम के मुताबिक, अगर आप किसी भी शेयर की खरीदारी या बिक्री करते हैं तो उसी दिन आपके डीमैट अकाउंट में पैसा आ जाएगा. इसके लिए आपको अगले दिन के इंतजार की आवश्‍यकता नहीं होगी.