रायपुर
राजधानी रायपुर में बदमाशों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है, जहां 20वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के आरक्षक इंद्रजीत निर्मलकर के साथ सरेराह मारपीट की गई। घटना उस समय हुई जब जवान अपने बच्चे के साथ जा रहा था और रास्ते में एक व्यक्ति से टकराव हो गया। इसी मामूली हादसे के बाद चार अज्ञात बदमाशों ने जवान को घेरकर उसकी पिटाई कर दी, जिससे जवान का एक दांत भी टूट गया।
पीड़ित जवान इंद्रजीत निर्मलकर वर्तमान में रायपुर में कमांडेंट के यहां सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात हैं। घटना के बाद से पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एडिशनल एएसपी लखन पटले ने जानकारी देते हुए बताया कि जवान अपने बच्चे के साथ जा रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति के साथ एक्सीडेंट हो गया। इस दौरान बदमाशों ने जवान के साथ मारपीट की है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषियों की तलाश में जुट गई है।
More Stories
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
कबाड़ का व्यवसायी के घर और दुकान की तलाशी में पुलिस टीम को मिले 22 लाख 30 हजार नकद
शराब बंदी को लेकर सियासत : सरकार के राम राज्य परिकल्पना पर पूर्व मंत्री भगत ने खड़े किए सवाल