सहकार भारती धार तहसील का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
धार
दिग्ठान में कुशवाह गार्डन में सहकार भारती धार तहसील का वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ सम्मेलन में मुख्य अतिथि करणसिंह पंवार कृष्णमुरारी मोघे सांसद छतरसिंह दरबार सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री योगेंद्रसिंह कोकलाखेडी भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव यादव सहकार भारती के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य गोविंद मुकादम जिला अध्यक्ष डाॅ चौधरी जिला महामंत्री सुरेश माहेश्वरी जिला महिला प्रमुख सहकारिता संतोष महेश रघुवंशी आदि थे
सर्वप्रथम अतिथियों ने मां भारती एवं सहकार भारती के संस्थापक लक्ष्मणराव ईनामदार के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया संगठन मंत्र रवि त्रिवेदी ने प्रस्तुत किया और संगठन गीत गोविंद मुकादम ने प्रस्तुत किया ।
प्रथम सत्र में भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी द्वारा अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जोड़कर एक सूत्र में बांधकर हाथ सहकार भारती कार्य कर रही है आज मातृशक्ति भी सहकार के माध्यम से छोटे-छोटे समूह चलाकर स्वालंबी बन रही है। पूर्व महामंत्री इंदौर के पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मौघे द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी कार्य के लिए कार्यकर्ता की जरूरत होती है
इसी पूर्ति के लिए सहकार भारती कार्य कर रही है, आपने वर्तमान में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं वर्तमान सरकार के दे हित में लिए गए निर्णय की सराहना की। सत्र को संबोधित करते हुए सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री योगेंद्र सिंह ने बताया सहकार भारती गैर राजनीतिक संगठन के रूप में कार्य कर रही है, आपने आज सहकारिता की आवश्यकता एवं उसके उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि विगत वर्षों से सहकारी संस्थाओं में लंबीत चुनाव को शीघ्र पूर्ण करने के लिए सरकार से निवेदन किया, वहीं केंद्र सरकार की ओर सहकारिता मैं तीन औद्योगिक फेडरेशन लग रही है
जिसमें औद्योगिक फेडरेशन, आयात निर्यात फेडरेशन, बीज समिति प्रमुख है। सम्मेलन को भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव यादव ने भी संबोधित किया। समापन सत्र को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक एवं सहकार भारती के संरक्षण कार्यक्रम के सूत्रधार करण सिंह पवार ने बताया कि वर्तमान में किसानों को सहकार के माध्यम से उन्नत कृषि करना चाहिए, आज कार्यकर्ताओं को जल संरक्षण के विषय में भी कार्य करना चाहिए, तालाब निर्माण गहरीकरण करते हुए जल स्तर को बढ़ाने में सहभागिता होना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन रवि त्रिवेदी ने किया एवं आभार बद्री पटेल द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन रवि त्रिवेदी ने किया समापन मंत्र के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया। आभार बद्री पटेल ने माना
More Stories
राष्ट्रीय बाल रंग के आयोजन से मध्यप्रदेश देशभर में होता है गौरवान्वित
खेल क्षेत्र में रतलाम बना रहा है विशिष्ट पहचान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
अक्षय पात्र फाउंडेशन का समर्पण और सेवाभाव अनुकरणीय : उप मुख्यमंत्री शुक्ल