तेज बारिश से गिरी कमरे की छत, नगर निगम कर्मचारी हुआ घायलरतलाम
रतलाम शहर में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात जोरदार बारिश हुई। इससे शहर की सड़कें तरबतर हो गई और नालों में पानी बह निकला। रात करीब 11:30 बजे शुरू हुई बारिश सुबह करीब 4:45 बजे तक चलती रही। वहीं शास्त्री नगर के राजीव गांधी सेंटर परिसर में बनी पानी की टंकी के पास स्थित एक कमरे की छत गिरने से नगर निगम का एक कर्मचारी घायल हो गया उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तीन घंटे तक जोरदार बारिश
रतलाम शहर में रविवार रात करीब 11:30 बजे बूंदाबांदी शुरू हुई और रात करीब एक बजे बाद तेज बारिश होने लगी। करीब 3 घंटे तक जोरदार बारिश हुई। एक बार इसको मानसून की पहली बारिश और गुजरात क्षेत्र में आए तूफान से जोड़कर देखा जा रहा है। बारिश इतनी तेज थी कि कोई घर से बाहर नहीं निकल पा रहा था। वही राह चलते लोगों को दुकानों व मकानों के बाहर रुक कर बारिश से बचना पड़ा।
पानी पीने गया था और छत का मलबा सिर पर गिरा
राजीव गांधी सिविक सेंटर परिसर में बनी पानी की टंकी पर सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे नगर निगम कर्मचारी 60 वर्षीय अब्दुल रशीद निवासी लाल जी का बाग टैंकर लेकर पानी भरने गए थे। वे पानी के टैंकर का ही काम करते हैं।
पानी का टैंकर टंकी के पास खड़ा करके वह टंकी के पास बने कमरे में पानी पीने गए थे। तभी उनके सिर पर कमरे की छत का कुछ हिस्सा आ गिरा। इससे वे घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, उनके सिर में चार टांके आए हैं। उन्हें जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है।
More Stories
ग्वालियर : 12वीं के छात्र ने कर दिया कमाल, बनाया लोगों को लेकर उड़ने वाला ड्रोन!
विश्व ध्यान दिवस पर पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए ध्यान सत्र का आयोजन
आज से इंदौर में रणजीत अष्टमी महोत्सव की शुरुआत, कलेक्टर ने किया बाबा रणजीत का पूजन