December 22, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया पोस्ट पर मचा बवाल, जमकर हुई आलोचना; बाइडन समर्थक बोले- होश में आओ

वाशिंगटन.

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई। दरअसल ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें ट्रक पर जानवर से बंधे राष्ट्रपति जो बाइडन की तस्वीर दिख रही है। जैसे ही ट्रंप ने यह पोस्ट की तो बाइडेन के सोशल मीडिया ग्रुप ने उनकी जमकर आलोचना की।

पूर्व राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्रुथ सोशल पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि यह वीडियो गुरुवार को लॉन्ग आइलैंड, न्यूयॉर्क में लिया गया था। पोस्ट किए गए वीडियो में ‘ट्रम्प 2024’ लिखा है। इसके अलावा वीडियो में झंडों से सजा एक ट्रक नजर आ रहा है। वाहन के पीछे हाथ और पैर बंधे बाइडन की तस्वीर लगी हुई है।

बाइडन ने साधा ट्रंप पर निशाना
बाइडन ने अपने भाषणों में इस बात पर भी जोर दिया कि 2020 के चुनावों में अपनी हार से बौखलाए ट्रंप की वजह से अमेरिका की राजधानी पर हमला हुआ। बता दें कि 2020 में ट्रंप की हार के दो महीने बाद उनके समर्थकों ने वाशिंगटन डीसी में यूनाइटेड स्टेट्स कैपिटल बिल्डिंग पर हमला किया था। यह हमला 6 जनवरी, 2021 के दिन किया गया था।

ट्रंप गुट भी हुआ हमलावर
उधर ट्रंप अभियान के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने इस मामले में डेमोक्रेट्स को सनकी करार दिया है। उनके मुताबिक सत्ता के सिहांसन पर बैठे लोगों ने ट्रंप के खिलाफ घृणित हिंसा का अभियान छेड़ा हुआ है। इससे पहले ट्रंप ने मार्च महीने की शुरुआत में ओहायो में एक रैली की थी। इस दौरान उन्होंने ने कहा था कि उनका व्हाइट हाउस जाना जरूरी है। उन्होंने कहा था कि अगर बाइडन का दूसरा कार्यकाल आया, तो यह देश के लिए विनाशकारी साबित होगा। ट्रंप ने बाइडन की तुलना एडॉल्फ हिटलर से की थी। उन्होंने कहा कि अप्रवासियों को लेकर बाइडन का साफ इरादा है कि हमारे देश के खून में जहर घोला जाए।