स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

ये 4 कप्तान मुंबई इंडियंस की किस्मत नहीं बदल

नई दिल्ली

मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के किसी भी सीजन में अपना पहला मैच आखिरी बार साल 2012 में जीता था। इसके अगले साल से टीम अब तक 13 मुकाबले सीजन के पहले-पहले हार चुकी है। 2013 से इसकी शुरुआत हुई थी और ये सिलसिला 2025 तक जारी है। इस दौरान चार कप्तान बदल गए, लेकिन टीम की किस्मत नहीं बदल सकी है। आखिरी बार हरभजन सिंह की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल सीजन का पहला मैच जीता था। इसके बाद से कप्तान पर कप्तान बदले, लेकिन टीम को पहले मैच में जीत नसीब नहीं हुई।

2012 के बाद 2013 में कप्तानी रिकी पोंटिंग को मिली, लेकिन उनकी कप्तानी में भी टीम सीजन का पहला मैच हारी। अगले साल 2014 में रोहित शर्मा टीम के कप्तान थे, जिन्होंने 2013 में बीच सीजन में कप्तानी संभाली और टीम को चैंपियन बनाया, लेकिन वह भी टीम को पहला मैच अगले सीजन की जिता नहीं पाए। वे 2023 तक टीम के कप्तान रहे, लेकिन एक बार भी उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को आईपीएल सीजन के पहले मैच में जीत नहीं मिली।

यहां तक कि 2024 में कप्तानी हार्दिक पांड्या को मिली, लेकिन उनकी कप्तानी में भी टीम अपना पहला मैच हार गई। इसके बाद 2025 में सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के लिए पहले मैच में कप्तानी करने उतरे, लेकिन वे भी टीम को जीत नहीं दिला सके। आईपीएल में अन्य कोई टीम ऐसी नहीं है, जिसने सीजन का पहला मैच इतनी बार हारा हो। हालांकि, अच्छी बात यह रही है कि मुंबई इंडियंस ने 2013 के बाद से 2020 तक पांच खिताब जीते थे। 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में टीम टूर्नामेंट की चैंपियन बनी। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भी अब मुंबई पर भारी हो गया है। वे पिछले सात में से 6 मुकाबले इस टीम के खिलाफ जीत चुके हैं।