December 23, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

अनन्या पांडे आलोचना होने पर ऐसे करती हैं डील

मुंबई

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली है। अनन्या पांडे ने कुछ फिल्मों में काम किया है लेकिन उनकी फैंन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। हालांकि, अनन्या पांडे को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है। अनन्या पांडे ने अलोचना का सामना करने के अपने अनुभव को शेयर किया है।

अनन्या पांडे ने बॉलीवुडलाइफ के साथ खास बातची की है। अनन्या पांडे ने बताया है कि वह आलोचना होने के बावजूद अपनी आर्ट पर फोकस करती है। अनन्या पांडे ने दूसरों की लगातार बदलती राय के बीच आत्म-विश्वास के महत्व पर जोर दिया है। अनन्या पांडे ने खुलासा किया है कि वह आलोचना को प्रेरणा के तौर पर लेती हैं और एक आर्टिस्ट के रूप में सुधार और विकास के तौर पर इस्तेमाल करती हैं। अनन्या पांडे ने चुनौतियों से निपटने में फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्तों के सपोर्ट को भी क्रेडिट दिया है। इसके अलावा अनन्या पांडे ने तमाम मुद्दों पर बात की है।