धार
केंद्रीय पुरातत्व विभाग के अधीन धार की भोजशाला में वैज्ञानिक पद्धति से सर्वेक्षण हो रहा है। सर्वे का आज 30 वां दिन हैं, एक माह का समय पूरा हो चुका है। कोर्ट ने 6 सप्ताह का समय दिया था, जिसमें से दो सप्ताह का समय अब शेष है।
सर्वे कार्य भोजशाला के पिछले हिस्से में होने की संभावना
इस वजह से संभावना है कि सुबह 6:00 से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम सर्वे करेगी। सर्वे कार्य भोजशाला के पिछले हिस्से में होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त स्केच बना रही टीम शुक्रवार को भी स्तंभों पर बनी आकृतियों के स्केच बनाने पर फोकस करेगी।
सर्वे के लिए छह सप्ताह का समय
उल्लेखनीय है कि इंदौर हाई कोर्ट की खंडपीठ ने धार की ऐतिहासिक भोजशाला के सर्वे के लिए छह सप्ताह का समय दिया था। 22 मार्च से यह सर्वे शुरू किया गया है। गुरुवार को हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा ने बताया कि सर्वे में विशेष रूप से भोजशाला के उत्तर, दक्षिण और पश्चिमी भाग में कार्य किया गया है। भीतर के क्षेत्र में भी टीम ने दिनभर कार्य किया।
More Stories
सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिये आयोजित हो रही है बाल सभा
म.प्र. मसाला फसलों के उत्पादन में देश में पहले स्थान पर, वर्ष 2023-24 में 54 लाख मीट्रिक टन उत्पादन
कुपोषण से मुक्ति के लिये झाबुआ में अभिनव पहल