भिंड
चंबल नदी के अटेर जैतपुर घाट पर बनकर तैयार हुए पुल से 15 दिन पहले ही छोटे वाहन निकलना शुरू हो गए थे। वहीं अब रविवार से भारी वाहनों का आवागमन भी शुरू हो गया है। वर्तमान में पुल के दोनों तरफ एप्रोच रोड का काम चल रहा है।
पुल से पूरी तरह सेआवागमन शुरू हो जाने पर भिंड से आगरा के बीच की दूरी 40 किलोमीटर घट जाएगी। अभी भिंड से आगरा की दूरी 150 किलोमीटर है। पुल चालू होने के बाद भिंड से आगरा की दूरी 110 किलोमीटर रह जाएगी।
जैतपुरा घाट चंबल नदी पर वर्ष 2016 में अटेर-जैतपुर घाट पर पुल बनाने के लिए भूमिपूजन किया गया था। बतादें कि भिंड-इटावा मार्ग बरही में स्थित चंबल नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते आठ जून 2023 से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी थी।
इस वजह से भारी वाहन चालकों को भिंड से इटावा और इटावा जाने के लिए लंबा समय तय करना पड़ रहा है। लेकिन अब अटेर जैतपुर घाट पर पुल शुरू हो जाने से भारी वाहन चालकों की समस्याएं काफी हद तक कम हो जाएंगी।
More Stories
संभल और चंदौसी में चल रही खुदाई में रोज नए-नए खुलासे हो रही हैं, हर दिन नई-नई चीजें मिल रही, लंबी सुरंग मिली
सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत के बाद रतलाम जिले के बाजना में सड़क दुर्घटना के बाद उपजे तनाव ने उग्र रूप लिया
नाथ संप्रदाय ने दुनिया को योग का वास्तविक अर्थ समझाया : मुख्यमंत्री डॉ. यादव