ग्वालियर वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों ने भी किया पौध-रोपण
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट सिटी पार्क में यूनिसेफ इंडिया की प्रतिनिधि सुसिंथिया मैक्फ्री के साथ बरगद, जामुन और कदम्ब के पौधे रोपे। यूनिसेफ मध्यप्रदेश प्रमुख सुमारग्रेट ग्वाडा भी साथ थीं। मुख्यमंत्री चौहान के साथ वाल्मीकि समाज ग्वालियर के प्रांताध्यक्ष रामसेवक वाल्मीकि तथा सर्वराजेश कटारे, अनिल वाल्मीकि, राजू पचरोल, राकेश कुमार, विक्रम घारिया, मनोज चौधरी और रामवरण वाल्मीकि ने भी पौध-रोपण किया। सर्वप्रकाश डावी, प्रकाश चौहान, जीतेन्द्र चौहान, अशोक चौहान और विनोद पंवार भी पौध-रोपण में शामिल हुए।
More Stories
स्कूली छात्रा प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
बुधनी में बड़ा हादसा: पुल निर्माण के दौरान दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, तीन की मौत
ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार चला रहे 6 सटोरिए गिरफ्तार