October 30, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

बेहतरीन फोटो एडिटिंग के लिए यूज करें ये ऐप्स

टेक्नॉलजी के इस युग में शानदार क्वालिटी कैमरे वाले स्मार्टफोन्स को आप मार्केट से खरीद सकते हैं लेकिन इन फोन्स के कैमरे से क्लिक करने के बाद अगर आप अपनी फोटोज से खुश नहीं होते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको बता रहे हैं कुछ बेहतरीन फोटो एडिटिंग ऐप्स के बारे में जिनका यूज करके आप अपनी फोटो में मनचाहा बदलाव कर सकते हैं।

फोटो एडिटर प्रो:- इसमें आपको कई बेहतरीन इफेक्ट्स और फिल्टर मिलेंगे जिनसे फोटो में बदलाव किया जा सकता है। फोटो को रोटेट और क्रोप करने के अलावा कलर बैलेंस और फन स्टीकर्स का उपयोग कर सकते हैं। इस ऐप में आकर्षक फोटो फ्रेम और खूबसूरत कोलाज उपलब्ध हैं जिनसे आप इमेज को और भी खूबसूरत बना सकते हैं। फोटो एडिटर प्रो के द्वारा फोटो में बदलाव करने के बाद उन्हें सोशल नेटवर्किंग साइट पर डायरेक्ट शेयर करने का ऑप्शन भी दिया गया है।

ब्यूटीप्लस:- अपनी किसी भी इमेज को अब आप अपने अनुसार आसानी से सेट कर सकते हैं। ब्यूटीप्लस ऐप में सेल्फी को और भी बेहतर किया जा सकता है क्योंकि इसमें ऑटोमैटिकली इंहेंस का उपयोग किया गया है। यदि आप हाई क्वालिटी सेल्फी क्लिक करना चाहते हैं तो ब्यूटीप्लस आपके लिए एक बेस्ट ऐप साबित होगा। इस ऐप में इसमें हैंड-फ्री शॉट की फसिलटी भी दी गई है। इस ऐप का यूज करके आप अपने चेहरे से डार्क सर्कल भी हटा सकते हैं।

इंस्टाब्यूटी सेल्फी एडिटर:- इस ऐप का यूज करके आप अपनी सेल्फी को फिल्टर कर सकते हैं। इस ऐप के द्वारा आप इमेज में मेकअप हटा या लगा भी सकते हैं। इंस्टाब्यूटी सेल्फी एडिटर में सेल्फी के लिए अनलिमिटेड ब्यूटी टूल्स भी दिए गए हैं। इस ऐप में मल्टिपल फोटो का कोलाज बनाने के अलावा इमेज पर स्टीकर का यूज भी कर कर सकते हैं।

फोटो फ्रेम:- अगर आप अपनी इमेज को कोई बेहतरीन फ्रेम देना चाहते हैं तो यह ऐप आपकी मदद कर सकता है। इस ऐप का यूज करके आप अपनी तस्वीर को शानदार फ्रेम्स में कैद कर सकते हैं। साथ ही इस ऐप में कोलाज बनाने की सुविधा भी दी गई है।

कैमरा:- यूजर्स के बीच फोटो एडिटिंग का ये खास ऐप बेहद लेकप्रिय है। इस ऐप का यूज करके आप अपनी इमेज में कई बदलाव कर सकते हैं। इस ऐप में मेकअप, क्रॉप, स्टीकर और बॉर्डर जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। यह एक ऑफलाइन ऐप है।

पिक्सआर्ट:- इस एक बेहतरीन फोटो एडिटिंग ऐप है। इस ऐप में क्लोन टूल, क्रॉप टूल, लेयर एडिटिंग, फोटो फिल्टर, कैमरा लेयर, मास्क और शेप मास्क जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इन फीचर्स का यूज करके आप अपनी फोटो को बेहद आकर्षक बना सकते हैं। पिक्सआर्ट में आप फोटो एडिट करने के बाद उन्हें सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, ड्रॉपबॉक्स और ईमेल के द्वारा शेयर भी कर सकते हैं।