वरुण धवन ने फिर शुरू की 'बेबी जॉन' की शूटिंग
फतेह का रौंगटे खड़े कर देने वाला टीजर हुआ जारी, दुश्मनों का सफाया करते दिखे सोनू सूद
बॉडीकॉन ड्रेस पहने एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने खींचा फैंस का ध्यान, हॉट अदाओं से इंटरनेट पर बरपाया कहर
मुंबई,
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने फिर से अपनी आने वाली फिल्म 'बेबी जॉन' की शूटिंग शुरू कर दी है।
वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर चर्चा में हैं। वरूण धवन ने कुछ दिनों पहले फिल्म की शूटिंग से ब्रेक लिया था। अब उन्होंने फिर से 'बेबी जॉन' की शूटिंग शुरू कर दी है।वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर फिल्म 'बेबी जॉन' के सेट से अपनी मस्कुलर बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए एक तस्वीर साझा की। तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'काम पर वापसी, बेबी जॉन।'
'बेबी जॉन' का निर्देशन ए कालीस्वरन कर रहे हैं। एटली इस फिल्म को जियो स्टूडियोज और सिने1 स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रस्तुत कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने किया है। इस फिल्म में वरुण धवन के अलावा कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 31 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फतेह का रौंगटे खड़े कर देने वाला टीजर हुआ जारी, दुश्मनों का सफाया करते दिखे सोनू सूद
मुंबई,
बॉलीवुड के रियल हीरो सोनू सूद की मोस्ट अवेटेड फिल्म फतेह का टीजर रिलीज हो गया है. फतेह के टीजर से पता चलता है कि सोनू सूद अपनी इस फिल्म में कितना खौफनाक रोल करने जा रहे हैं. इस फिल्म को खुद सोनू सूद ने डायरेक्ट किया है. एक्टर ने फिल्म से एक पोस्टर रिलीज कर टीजर की रिलीज डेट का खुलासा किया था. अब सोनू ने देर ना करते हुए टीजर रिलीज कर दिया है.
इस फिल्म में सोनू सूद के साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आ रहीं हैं।सोनू सूद की एक्शन ड्रामा फिल्म फतेह का 1.40 मिनट का टीजर बेहद खौफनाक है. इसकी शुरुआत इस वॉयस ओवर से होती है कि, फतेह तुमनें 40… इतने में फतेह के रोल में दिख रहे सोनू सूद ने बोलते हैं…40 नहीं 50 … इसके बाद सोनू सूद एक-एक कर बदमाशों को शूट करते दिख रहे हैं. टीजर के साथ-साथ सोनू ने बताया है कि फिल्म साल 2024 में ही रिलीज होगी, लेकिन इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है.बता दें, सोनू सूद अपनी फिल्म फतेह के सेट से अब कई तस्वीरें शेयर कर चुके हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा था फतेह मेरे लिए स्पेशल और निजी फिल्म रही है.
यह उन युथ को श्रद्धांजलि है जो कई तरह से साइबर क्राइम का शिकार हो चुके हैं…तैयार हो जाइए.सोनू सूद के संग फिल्म में जैकलीन फर्नांडिज लीड रोल में होगीं. साइबर क्राइम की रियल लाइफ स्टोरीज पर बनी इस फिल्म की शूटिंग बहुत पहले ही पूरी हो चुकी है. एक्टर ने जैसे ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं तो फैंस ने झमाझम लाइक्स और कमेंट्स की बात कर दी थी.एक फैन ने लिखा था, आपकी फिल्म के लिए हम एक्साइटेड हैं और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते. फतेह में सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिज के साथ ही शिवज्योति राजपूत, विजय राज के साथ ही अन्य एक्टर्स भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं.
बॉडीकॉन ड्रेस पहने एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने खींचा फैंस का ध्यान, हॉट अदाओं से इंटरनेट पर बरपाया कहर
मुंबई,
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े आए दिन अपनी शानदार बोल्ड एंड ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं। उनका हर एक लु सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही तबाही मचाने लगता है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट बॉडीकॉन आउटफिट में तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो काफी किलर नजर आ रही हैं।एक्ट्रेस पूजा हेगड़े आए दिन अपनी हॉट फोटोशूट से फैंस का सारा ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। उनका हर अंदाज लोगों के बीच ट्रेंड करता है।हाल ही में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया है।
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं पूजा हेगड़े ने ब्राउन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वो काफी बोल्ड और हॉट नजर आ रही हैं।गले में नेकलेस, सटल बेस मेकअप और बालों को ओपन वेवी लुक स्टाइल देकर एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।पूजा हेगड़े का ये लुक देखकर फैंस भी खुद को लाइक्स और कॉमेंट्स करने से नहीं रोक पा रहे हैं।बता दें कि एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने साउथ और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लोगों को इस कदर दीवाना बनाया है कि लोग उनकी हर एक झलक पाने के लिए उनकी तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार करते हैं।पूजा हेगड़े सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग लिस्ट काफी जबरदस्त है।
More Stories
आरती सिंह ने अपनी शादी से ‘ची ची मामा’ के साथ तस्वीरें की पोस्ट
‘पुष्पा 2’ OTT रिलीज: इतने दिन बाद घर में देखें मूवी, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 1000 करोड़ किया पार
फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने ‘वनवास’ को दी पटखनी