अजमेर
सकल दिगम्बर जैन समाज एवं जैनेतर समाज की ओर से दिवंगत दिगम्बर संत 108 विद्यासागर महाराज विनयांजलि कार्यक्रम रविवार को यहां होगा।
अजमेर सकल दिगम्बर जैन समाज से जुड़े विजय जैन ने बताया कि विनयांजलि कार्यक्रम दोपहर एक से दो बजे के मध्य केसरगंज गोलचक्कर स्थित आदिनाथ मार्ग पर आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि रविवार को पूरे देश में एक ही समय पर विनयांजलि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। लेकिन अजमेर में इसका महत्व इसलिए बढ़ जाता है कि कर्नाटक मूल के विद्यासागर जी ने वर्ष 1968 में अपने गुरु आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज से दीक्षा ली। यह दीक्षा वर्तमान में अजमेर के महावीर सर्किल के नजदीक तब पार्शवनाथ कालोनी मैदान पर हुई थी।
उल्लेखनीय है कि दिगम्बर आचार्य विद्यासागर जी महाराज का 18 फरवरी को छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ तीर्थ क्षेत्र पर समाधि हुई थी।
सकल दिगंबर जैन समाज के राजेश जैन ने बताया कि संतश्री विद्यासागर महाराज की सल्लेखना पूर्वक समाधि 18 फरवरी को धर्म नगरी चंद्रगिरि तीर्थ क्षेत्र डोंगरगढ़ में हो गई है। ऐसे महान संत का सल्लेखना पूर्वक समाधि छत्तीसगढ़ की धरा पर होना विश्व पटल पर छत्तीसगढ़ का अमिट स्थान बनाता है।
राजेश जैन ने आगे बताया कि संतश्री सर्वसमाज के लिए पूज्यनीय है। जीई रोड स्थित शहीद स्मारक भवन में रविवार 25 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे से 3 बजे तक विनयांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
आचार्यश्री के ब्रम्हलीन होने पर सर्वधर्म विनयांजलि सभा का आयोजन सकल जैन समाज भिलाई के तत्वाधान में सिविक सेंटर कार पार्किंग स्थल में दिनांक 25 फ रवरी 2024 दिन रविवार को संध्या 6:30 बजे से किया जा रहा है। इस आयोजन में दुर्ग भिलाई के सांसद जी, समस्त विधायकगण जी, समस्त महापौर जी, समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण जी, जिला प्रशासन, नगर प्रशासन विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र को आमंत्रित किया गया है। साथ ही भिलाई नगर सेक्टर एरिया क्षेत्र, नेहरूनगर, वैशालीनगर, रिसाली, रुआबांधा, पावर हाउस, चरोदा के सर्वधर्म एवं संस्थाओं के समस्त धर्मगुरूओं, पदाधिकारियों, समस्त सदस्यों, ऑफिसर एसोसिएशन, व्यापारी संघ, सियान सदन, वरिष्ठ नागरिक संघ, सीए एसोसिएशन आदि आदि संस्थाओं के समस्त सदस्यों को विनयांजलि सभा में सादर आमंत्रित किया गया है।
अत: भिलाई दुर्ग के समस्त सम्मानीय नागरिकों से विनम्र निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में दिनांक 25 तारीख को संध्या 6:30 बजे कार पार्किंग स्थल, सिविक सेंटर में गरिमामयी उपस्थिति देकर एक दीपक आचार्य भगवन के चरणों में समर्पित करते हुये अपनी भावभीनी विनयांजलि अर्पित करें।
More Stories
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल को क्षेत्रीय दलों को कमजोर करने की साजिश करार दिया
जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा- संभल में मंदिर होने के प्रमाण मिले, हम इसे लेकर रहेंगे
सिनेमाघर में एक अजीबोगरीब घटना घटी, पुलिस ने सिनेमा हॉल में घुसकर वांछित आरोपी विशाल मेश्राम को गिरफ्तार