शिवनी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के कुल 91 एफएम रिले केन्द्रों का वर्चुअल शुभारंभ किया। इसी तारतम्य में कार्यक्रम के अंतर्गत शिवनी जिले के रिले केन्द्र का भी वर्चुअल शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सांसद,विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में एफएम रिले केन्द्र का सांकेतिक उद्घाटन किया गया। केन्द्र प्रारंभ हो जाने से शिवनी नगर सहित आसपास के 12 किमी क्षेत्र में 100.10 मेगाहर्ट्ज आवृत्ति (एफएम बैंड) पर रेडियो सेट पर प्रसारण सुना जा सकेगा। देश की सुरीली धड़कन कही जाने वाली विविध भारती सेवा इस केन्द्र के उद्घाटन से शिवनी क्षेत्र की जनता की दिनचर्या में शामिल हो जायेगी और हवामहल, भूले बिसरे गीत, संगीत सरिता और विशेष जयमाला जैसे अत्यंत लोकप्रिय कार्यक्रम लोग अब और अच्छी तरह सुन पायेंगे। साथ ही लोग विविध भारती भोपाल से अनुप्रसारित किये जाने वाले प्रादेशिक महत्व के महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी सुन सकेंगे।
More Stories
मध्य प्रदेश सरकार ने पांच साल में 110.88 करोड़ रुपये में 101 सरकारी संपत्तियां बेच दीं
टूरिस्ट डेस्टिनेशन मांडू में दिन दहाड़े युवक की हत्या, इस घटनाक्रम से पर्यटन नगरी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े
लोकायुक्त ने लोकायुक्त की टीम रंगे हाथ पकड़ लिया, जब्त की गई 50 नोट पांच-पांच सौ की है