रायपुर.
दिल्ली में निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा 11 सीटों के चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गया है. राज्य की 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण यानी 19 अप्रैल को एक सीट पर वोटिंग होगी. इसके बाद दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को 3 और 7 मई को सूबे की 7 सीटों पर मतदान होगा. चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे.
पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर (ST) सीट पर वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर (ST) सीट पर मतदान होगा. इसके अलावा तीसरे चरण (7 मई) को सरगुजा (ST), रायगढ़ (ST), जांजगीर चांपा (SC), कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर सीट पर वोटिंग होगी. बता दें कि BJP सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. उधर, कांग्रेस ने 6 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, जबकि 5 सीटों पर घोषणा बाकी है.
BJP के घोषित प्रत्याशी
रायपुर लोकसभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल
दुर्ग से सीट से विजय बघेल
राजनांदगांव सीट से संतोष पांडेय
सरगुजा सीट से चिंतामणि महाराज
बिलासपुर सीट से तोखन साहू
कोरबा सीट से सरोज पांडेय
महासमुंद सीट से रूप कुमारी
रायगढ़ सीट से राधेश्याम राठिया
बस्तर सीट से महेश कश्यप
कांकेर सीट से भोजराज नाग
जांजगीर से कमलेश जांगड़े
कांग्रेस के 6 उम्मीदवारों की सूची
राजनांदगांव से भूपेश बघेल
कोरबा से ज्योत्सना महंत
रायपुर से विकास उपाध्याय
जांजगीर चांपा से शिवकुमार डहरिया
महासमुंद से ताम्रध्वज साहू
राजेन्द्र साहू को पार्टी ने दुर्ग से प्रत्याशी घोषित
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 9 और कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 10 और कांग्रेस ने एक सीट जीती थी. इसके अलावा 2009 में बनी यूपीए सरकार के दौरान बीजेपी ने 10 और कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर ही संतोष हासिल करना पड़ा था.
More Stories
राष्ट्रीय लोकदल ने सभी प्रवक्ताओं को पद से हटाया, जयंत चौधरी के आदेश पर
MP में BJP ने निरस्त किए 18 मंडलों के चुनाव, क्योंकि सही उम्र ही छुपा ली
अमित शाह के बचाव में बीजेपी, पलटवार को बनाई रणनीति, ‘कांग्रेस-सपा दलितों की सबसे बड़ी दुश्मन’