November 22, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

हम बच्चों को सामाजिक, पारिवारिक संस्कारों के साथ साथ देशप्रेम जगाने का प्रयास करते – नीरजा सिंह

जनकपुर/एमसीबी
हमारे लिए देश सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण है इसलिए देश की सुरक्षा में लगे सीमा पर तैनात सैनिक हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए हम बच्चों को सैनिकों के प्रति जागरूक करने का सतत् प्रयास करते हैं, वंदना शिक्षा निकेतन हायर सेकेण्डरी स्कूल, जनकपुर में आयोजित कार्यक्रम “एक पत्र, एक राखी” के अवसर पर संस्था की प्राचार्य नीरजा सिंह ने कहा कि हम बच्चों को सामाजिक, पारिवारिक संस्कारों के साथ साथ देशप्रेम जगाने का प्रयास करते हैं

इस अवसर पर बच्चों ने बॉर्डर पे तैनात सैनिकों के लिए राखी पत्र लिखा पत्र के द्वारा बच्चों ने सैनिकों के प्रति अपनी भावनाओं को रखा, किस तरह वो अपने परिवार से दूर रह कर देश की रक्षा के लिए स्वयं को समर्पित कर देते हैं। इसके साथ ही राखी बनाने का भी कार्यक्रम विद्यालय में कराया गया जिसमे बच्चों ने बड़ी उत्सुकता से भाग लिया और कई और अलग अलग सामग्री का इस्तेमाल कर कई प्रकार की राखियां, आटे के दिए , मिट्टी के दिए और भी कई चीजें तैयार की गई।