मेलबर्न
कीसी कार्टी और रोस्टन चेज के अर्धशतकों की बदौलत ने वेस्टइंडीज ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 232 रनों का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
कार्टी ने 108 गेंदों में 6 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 88 रन की पारी खेली, वहीं चेज ने 67 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 चौके जड़े। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 110 रन की अहम साझेदारी की। इसके अलावा कोओई खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका। जिसके कारण वेस्टइंडीज 48.4 ओवर में 231 रनों पर ऑलआउट हो गई। डेब्यू पर ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए जेवियर बार्टलेट ने 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा सीन एबॉट औऱ कैमरून ग्रीन ने 2-2 विकेट और एडम जाम्पा ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
More Stories
विजय हजारे ट्रॉफी: शाहरुख खान के नाबाद शतक से यूपी को 114 रन से हराया, बेकार गया रिंकू सिंह का अर्धशतक
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 311/6; 4 बैटर्स ने जड़े अर्धशतक
जसप्रीत बुमराह के सामने फिर फेल हुए उस्मान ख्वाजा, सीरीज में उस्मान ख्वाजा को बुमराह ने 5 बार किया आउट