भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2022 की विदाई पर 31 दिसम्बर को करंज का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रतिदिन पौध-रोपण के संकल्प के क्रम में आज चेन्नई प्रवास के दौरान पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने 19 फरवरी 2021 को नर्मदा जयंती पर अमरकंटक में प्रतिदिन पौध-रोपण का संकल्प लिया था। इस संकल्प के क्रम में निरंतर पौध-रोपण का आज 682वां दिन हैं। मुख्यमंत्री चौहान के इस संकल्प से प्रदेश में पौध-रोपण को लेकर व्यापक स्तर पर जन-भागीदारी से गतिविधियाँ संचालित हुईं है। स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक संस्थाएँ के साथ-साथ व्यक्तिगत स्तर पर भी लोग अपने जन्म-दिवस, विवाह वर्षगाँठ और परिजनों व परिचितों की स्मृति में पौध-रोपण के लिए आगे आए हैं।
More Stories
राज्यपाल ने मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों को आज शपथ ग्रहण कराई
नवयुवक परिषद की निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं में पढ़ाने वाले शिक्षकगण हुए सम्मानित
मंकीपॉक्स से निपटने के लिए इंदौर में तैयारी शुरू, बनेगा अलग वार्ड