नगरीय निकायों में शत-प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाए-कलेक्टर
साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने समीक्षा कर दिए निर्देश
अनूपपुर
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में नगरीय निकायों के राजस्व वसूली की निकायवार समीक्षा करते हुए वित्तीय वर्ष के लक्ष्य अनुरूप वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़ दीपक पाण्डेय, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी आदि उपस्थित थे।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कार्यों की गति बढ़ाने तथा जिओ टैगिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लक्ष्य अनुसार प्रकरणों की समीक्षा करते हुए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री जन-मन योजना के अंतर्गत मोबाइल टॉवर स्थापना के संबंध में भूमि आवंटन की कार्यवाही तत्परता से सुनिश्चित करने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में स्वरोजगार प्रकरणों की स्वीकृति तथा वितरण की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को बैंकर्स के समन्वय से प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने साप्ताहिक समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन अंतर्गत लंबित प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करते हुए रैंकिंग सुधार करने के निर्देश दिए।
More Stories
मुख्यमंत्री डॉ. यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान भैरूंदा में “ग्राम विकास सम्मेलन” में हुए शामिल
प्रधानमंत्री जी की कार्यपद्धति से हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी: CM डॉ. मोहन यादव
छतरपुर तहसील में बाबू का शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल