खण्डवा
मध्य प्रदेश के खण्डवा के पास रजूर ग्राम एक गंभीर सड़क हादसा हो गया है। रजूर गांव के पास तेज रफ्तार दो बसों की जबरदस्त टक्कर हो गई है। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं और कुछ की हालत गंभीर है। पुलिस जानकारी के मुताबिक खण्डवा के रजूर गांव के बाहर आशापुर की तरफ दो बसों की आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। तो वहीं घटना में एक बस के पलट जाने की भी जानकारी मिली है।
सड़क हादसे में 40 घायल, 10 की हालात गंभीर
गंभीर सड़क हादसे में 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं और 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि अब तक किसी युवक के मृत होने की सूचना नहीं मिली है। रजूर गांव में गंभीर सड़क हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। पुलिस टीम घटनास्थल पर घायलों का रेस्क्यू कर रही है। उन्होंने घायलों को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
More Stories
आभूषण बनाने की दुकान में काम करने वाला कर्मचारी 193 ग्राम सोना टंच कराने के लिए ले गया, बिगड़ी नियत
दुग्ध संघ की उत्पादन क्षमता बढ़ायी जाएगी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन रहा इन्दौर का महिला मैकेनिक गैरेज