जबलपुर
जबलपुर के भाजपा कार्यालय में हंगामा करने करते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार की ही रात को पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। जिसमें बबलू जायसवाल, राघव जायसवाल, तरुण शुक्ला और गौरव गोस्वाती की पहचान कर ली गई थी। देर रात में चारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में इन्होंने दो और लोगों के नाम बताए हैं। इनकी पहचान पुलिस ने भी घटना का वीडियो देखकर की थी। पुलिस अभी भी वीडियो की पड़ताल कर अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दो की पहचान और हो चुकी है। बाकी के आरोपियों की पहचान के लिए घटना का वीडियो देखा जा रहा है।
आदित्य प्रताप सिंह, एसपी जबलपुर
More Stories
स्कूली छात्रा प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
बुधनी में बड़ा हादसा: पुल निर्माण के दौरान दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, तीन की मौत
ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार चला रहे 6 सटोरिए गिरफ्तार