September 17, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

आकाशीय बिजली गिरने से दो भाईयों सहित 4 की मौत, चार गंभीर

मनेंद्रगढ़

शनिवार की दोपहर को आकाशीय बिजली गिरने से दो भाईयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घर के लिए मिट्टी लेकर लौट रहे थे कि अचानक आंधी-तूफान शुरू हो गया और बचाव के लिए वे हुआ पेड़ के नीचे ठहर गए और उनके ऊपर आकाशीय बिजली गिर पड़ी। इसी तरह ग्राम रामगढ़ में हुई जहां घर बना रहे पिता की मौत हो गई वहीं मृतक के पुत्र और भांजा अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। इसके अलावा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में आकाशीय बिजली गिरने से एक 13 साल के बच्चे की मौत और 2 लोग झुलस गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने इस दु:खद घटना पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक शनिवार दोपहर मनेंद्रगढ़, धमतरी के नगरी और रायगढ़ के कुछ इलाकों में तेज अंधड़ के साथ बारिश हो रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनवर्षा के कछार पारा में दो भाई आशीष टोप्पो पिता स्व. जयपाल (18 वर्ष) एवं उसका चचेरा भाई सियोन टोप्पो पिता तेज नारायण (20 वर्ष) घर के लिए मिट्टी लेकर लौट रहे थे, तभी अचानक तेज आंधी-तूफान चलने की वजह से दोनों भाई महुआ पेड़ के नीचे ठहर गए। इस बीच तीव्र गर्जना के साथ अकाशीय बिजली पेड़ के समीप गिरने से दोनों भाई उसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन एवं ग्रामीण मौके पर पहुंचे। परिजन फूट-फूटकर रोने लगे। इस बीच नागपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों शवों का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ज्ञात हो कि आकाशीय बिजली की चपेट में आए युवक आशीष के पिता की भी कुछ वर्षों पूर्व करंट की चपेट में आने से मौत हो चुकी है।

दूसरी घटना जनकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ में हुई जहां दोपहर करीब 12 बजे ग्राम रामगढ़ निवासी 55 वर्षीय शिवचरण पिता मंगल सिंह गोंड़ अपने 22 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार एवं 23 वर्षीय भांजा संतोष कुमार के साथ घर बनाने के कार्य में जुटा हुआ था, तभी तेज आंधी-तूफान और तीव्र गर्जना के साथ आकाशीय बिजली वहां गिरी जिसकी चपेट में आकर शिवचरण की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक के पुत्र अजीत व भांजा संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव को पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने इस दु:खद घटना पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। विधायक ने मृत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए दु:ख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करने ईश्वर से कामना की है।