बिलासपुर
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के मेडतारोड-जोधपुर सेक्शन के पीपाड़ रोड-राई का बाग पैलेस स्टेशनों के मध्य दोहरीलाइन कार्य के लिए प्री-एनआई/एनआई का कार्य किया जाएगा। इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित निम्न 4 गाडियाँ परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
8 व 15 फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड़-जोधपुर होकर चलेगी। 11 व 18 फरवरी को जोधपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया जोधपुर-मारवाड़-अजमेर-फुलेरा होकर चलेगी।
6, 7, 13 व 14 फरवरी को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड़-भगत की कोठी होकर चलेगी। 9, 11, 16 व 18 फरवरी को भगत की कोठी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया भगत की कोठी-मारवाड़-अजमेर-फुलेरा होकर चलेगी। यात्रियों की सुविधा हेतु इन सभी गाडि?ों का ठहराव अजमेर व मारवाड़ स्टेशन में भी दिया गया है।
More Stories
राजस्थान-जोधपुर में आरएसएस ने किया शस्त्र पूजन, स्थापना दिवस पर जुटे दस हजार स्वयं सेवक
छत्तीसगढ़-जशपुर में भीड़ में जा घुसा बाइक सवार, टक्कर से 4 साल की बच्ची की मौत और 5 घायल
छत्तीसगढ़-कोरबा में सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराई कार, कांग्रेस पार्षद समेत सात घायल