November 3, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

नौ जिलाध्यक्षों सहित 88 पदाधिकारी बैठक से नदारद, अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

रायपुर
 राष्ट्रीय पदाधिकारियों बैठक से नदारद कांग्रेस के नौ जिलाध्यक्षों सहित 88 पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) के प्रदेशाध्यक्ष ने जारी नोटिस में लिखा है कि एक फरवरी को अल्पसंख्यक विभाग की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक रखी गई थी, जिसमें प्रदेश के जिम्मेदार पदाधिकारी बिना कारण बताएं बैठक से अनुपस्थित रहे। यहा पार्टी के प्रति उदासीनता व लापरवाही दर्शाता। पीसीसी ने लिखा है कि तीन दिन के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संगठनात्मक कार्रवाई की जाएगी।