अमरपाटन
सतना मार्ग स्थित माइंड्स आई इंटरनेशनल स्कूल अमरपाटन के चौथे वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित हुए डॉ समर सिंह और कार्यक्रम की अध्यक्षता तारा विजय पटेल व विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सूरज ठाकुरिया बीएमओ अमरपाटन, बाल्मिक प्रसाद पटेल और माइंड्स आई इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर योगेश पटेल ने भगवान श्रीगणेश, माता सरस्वती की प्रतिमा पर फूलों की माला अर्पण कर, दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति, स्वच्छता, अमीरी और गरीबी जैसे रंगारंग कार्यक्रम से लोगों को आनंदित कर दिया। इसके साथ ही अबाकस और मिड ब्रेन जो काम हम आंख खोलकर करते हैं वो काम बच्चों ने अपने आंखों में पट्टी बांधकर किया लोगों को हैरान कर देने वाला परफॉर्मेंस दिया है। सोचने पर मजबूर कर दिया कि 7 से 12 साल तक के बच्चे ऐसा कैसे कर सकते हैं। अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय करके दिखाया जिसमें बच्चों की स्मरण शक्ति व सोचने की क्षमता बहुत कम समय में कई सारे अंकों की तीव्र एवं केलकुलेटर से दस गुना तेजगणनाए कर सामने बैठे हुए लोगों को हैरान कर दिया।
स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लेकर अपने अंदर छिपे हुए प्रतिभा को लोगों के सामने दिखाया, दूर-दूर से आए हुए बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन की काफी सराहना की उन्हें अच्छा लगा जब उनके बच्चे मंच पर हजारों लोगों के सामने प्रस्तुतियां दी। तथा कार्यक्रम को सफल बनाने और कड़ी मेहनत शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा की गई। इसमें फुरकत चाहा, कुलदीप, नैंसी गुप्ता, आकांक्षा उपाध्याय, अनूप पटेल, चिंतामणि मिश्रा, हेमलता सिंह, सत्येंद्र, दिव्या, निधि, सचिन सर प्रशंसा, मैडम रविता कृष्णा एवं मंच का संचालन कर रहे संजय गुप्ता द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया।
More Stories
मध्य प्रदेश सरकार ने पांच साल में 110.88 करोड़ रुपये में 101 सरकारी संपत्तियां बेच दीं
टूरिस्ट डेस्टिनेशन मांडू में दिन दहाड़े युवक की हत्या, इस घटनाक्रम से पर्यटन नगरी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े
लोकायुक्त ने लोकायुक्त की टीम रंगे हाथ पकड़ लिया, जब्त की गई 50 नोट पांच-पांच सौ की है